भारत की जीत पर अफगानिस्तान को मिला तोहफा, 48 घंटे में हुई मालामाल, मिली इतने करोड़ों की रकम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024: भारत की जीत पर अफगानिस्तान को मिला तोहफा, 48 घंटे में हुई मालामाल, मिली इतने करोड़ों की रकम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने अंजाम तक पहुंच चुका है। 29 जून को बारबाडोस के केनिंगस्टन ओवल मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने सात रन से विजयी परचम फहराया।

T20 World Cup 2024 का खिताब भले ही भारत ने जीत लिया हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है। इसी में से एक है अफगानिस्तान टीम, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को रौंदकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। वहीं, अब आईसीसी ने अफगान टीम को करोड़ों रुपए की रकम देने की घोषणा की है।

T20 World Cup 2024 के बाद मालामाल हुई अफगानिस्तान

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को खत्म हुए लगभग दो दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक भारतीय फैंस टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबे हुए हैं।
  • भारत ने 16 साल के बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ यानी आईसीसी ने विजेता और उप विजेता टीम को इनाम के रूप में मिलने वाली धनराशि का ऐलान कर दिया है।
  • इस बीच अफगानिस्तान टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आईसीसी ने सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीमों को भी प्राइज मनी देने का फैसला किया है।

आईसीसी ने पहली बार उठाया ये कदम

  • पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार झेलने वाली अफगानिस्तान टीम को आईसीसी की ओर से 7,87,500 यूएस डॉलर यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपए मिलेंगे। इंग्लैंड टीम को भी इतनी ही राशि इनाम के रूप में मिलेगी।
  • आईसीसी ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए 11.25 यूएस डॉलर यानी 93.6 करोड़ रुपए की धनराशि इनाम के तौर पर देने का फैसला किया है। ये रकम फाइनल, सेमीफाइनल और सुपर आठ मैच जीतने वाली टीमों के बीच बांटी गई है।
  • बता दें कि आईसीसी पहले ही हर एक टीम के लिए किसी न किसी इनाम की घोषणा कर चुका था। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का सफर सुपर आठ में खत्म हो गया था। इन्हें 3.17-3.17 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

भारत को हुआ डबल मुनाफा

  • गौरतलब है कि टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीत जाने के बाद दोहरा मुनाफा हुआ है। दरअसल, आईसीसी की ओर से रोहित शर्मा एंड कंपनी को करीब 20.4 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • वहीं, 29 जून को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विश्वकप विजेता टीम को 125 करोड़ रुपए इनाम देने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट की उप-विजेता दक्षिण अफ्रीका को 10.67 करोड़ मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

icc indian cricket team T20 World Cup 2024