अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीरीज पर खतरा, सीरीज की पुष्टि मिलने के बाद PCB लगाएगा ट्रेनिंग कैंप

author-image
Sonam Gupta
New Update
Pakistan-Mohammad Amir

Afghanistan में तालिबानियों द्वारा तख्तापलट होने के बाद से वहां वहां की जनता परेशान है। स्थिति गंभीर है और लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि तालिबानी अधिकारियों ने क्रिकेट को मंजूरी दे दी है और अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज होने पर कोई शक नहीं है। मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पुष्टि करने के लिए कहा है कि वह सीरीज खेलने श्रीलंका आएंगे या नहीं।

Afghanistan से पाकिस्तान ने पुष्टि

Afghanistan

अगले महीने पाकिस्तान और Afghanistan के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाने वाली है। इसके लिए अफगानी खिलाड़ियों ने काबुल में प्रैक्टिस शुरु भी कर दी है। मगर पाकिस्तान ने शनिवार से शुरु होने वाली अपने खिलाड़ियों की प्रैक्टिस को रोका है और उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पुष्टि करने के लिए कहा है कि ये सीरीज होगी या नहीं। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा,

‘अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनके खिलाड़ी काबुल से कोलंबो के लिए कब रवाना होंगे। मैचों के कार्यक्रम की भी घोषणा अब तक नहीं हुई है। सीरीज से जुड़ी जानकारी मिलते ही कैंप का आयोजन किया जाएगा और टीम भी घोषित कर दी जाएगी।’

श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी अफगानिस्तान की टीम

Afghanistan और पाकिस्तान के बीच 3 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका के हंबनतोता में खेली जाने वाली है। लेकिन अभी इसपर स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं दिख रही है। तालिबानियों के कब्जे में अफगानिस्तान के आने के बाद अब सीरीज के आयोजन  के लिए अफगानी खिलाड़ियों के श्रीलंका रवाना होने पर भी सवाल खड़े हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ACB तालिबान और अमेरिकी सैनिकों के साथ बातचीत कर रहा है, जो काबुल हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन को देख रहे हैं। Afghanistan क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

‘हमें जल्द ही अनुमति और इस बात कि पूरी जानकारी मिल जाएगी खिलाड़ी कोलंबो के लिए कैसे और कब उड़ान भरेंगे।’

पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

Afghanistan

कोरोना वायरस के बाद जब से क्रिकेट की गाड़ी ट्रैक पर लौटी है, तब से पाकिस्तान की टीम लगातार क्रिकेठ खेल रही है। हाल ही में टेस्ट कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले छुट्टी देने की मांग की। इसके बाद खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान बोर्ड कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, हसन अली और शाहिन शाह अफरीदी को सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है, ताकि खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए तरोताजा रह सकें।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पीसीबी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम