टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उन्हे तीन वनडे, 3 टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के आगामी वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया यूएई में थी। जहां आईपीएल का आयोजन हुआ। आईपीएल में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ खेले। ऐसे में ज्यादातर एक दूसरे के खेल और व्यवहार से अच्छे से परिचित हैं।
भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
आईपीएल 2020 के दौरान कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नेतृत्व में खेले। उन्ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में एडम जम्पा भी एक थे। जोकि आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा थे।
लेग स्पिनर एडम जम्पा आईपीएल खेलने के बाद अब भारतीय कप्तान विराट कोहली को काफी समझने लगे हैं। उन्होंने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान कोहली और खुद का एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया की खाने और कॉफी को लेकर कोहली के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग बन गई। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का कहना है की मैदान पर कोहली की छवि भले ही आक्रामक बल्लेबाज की हो, लेकिन वह बहुत ही कूल खिलाड़ी हैं।
कोहली ने एडम जम्पा को भेजा था बाउचर
दरअसल स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा नॉनवेज पसंद नहीं करते, वहीं विराट कोहली भी जम्पा की तरह शुद्ध शाकाहारी है। जम्पा ने कहा कि कोहली के साथ वेज खाने खाना, कॉफी और क्रिकेट को लेकर एक रिश्ता बनाया। वहीं जम्पा ने यह भी बताया की जब वह यूएई पहुचे तो पहले ही दिन वाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से एक संदेश आया, जो बाद में पता चला कोहली का था।
सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कोहली के बारें में बात करते हुए जम्पा ने कहा कि-
"मेरे पहुंचने के बाद पहला दिन था और कोहली ने मुझे वाट्सएप पर मैसेज किया कि जैम्प्स, इसमें डिलवरू से शाकाहारी रेस्टोरेंट का 15 डॉलर का वाउचर है, मेरे पास उसका नंबर नहीं था. उन्होंने इसे ऐसा बना दिया जैसे कि हम हमेशा से एक दूसरे को जानते थे"
आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड हुए थे जम्पा
स्टार स्पिन गेंदबाज जम्पा आईपीएल 2020 के नीलामी के दौरान अनसोल्ड हो गए थे लेकीन जब आरसीबी में शामिल केन रिचर्डसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल से हटने का निर्णय लिया, तो टीम ने जम्पा को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया। और जम्पा ने आईपीएल 2020 के दौरान बेहतर प्रदर्शन भी किया था।