ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के शुरू होने से ठीक पहले टीम को एक तगड़ा झटका लगा. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी (Lockie Ferguson) चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) को टीम मे शामिल किया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ रविवार, 31 अक्टूबर को खेलना हैं. ये वही एडम मिल्ने है (Adam Milne) जिन्होंने 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबलें में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के साथ मिलकर भारतीय टीम (Team India) की बैंड बजा दी थी.
भारतीय टीम के खिलाफ बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं Adam Milne
शानदार फॉर्म में चल रहे लोकी फ़र्गुसन (Lockie Ferguson) का चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए जरुर एक बड़ा झटका हैं, फर्गुसन ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. जिसके दम पर कोलकाता फाइनल में पहुचने में कामयाब हुई थी. जहाँ उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. फ़र्गुसन की जगह टीम में तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) को टीम मे शामिल किया गया है. और भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबलें में वो टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.
ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)
भारतीय टीम के खिलाफ मिल्ने (Adam Milne) का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और आईपीएल 2021 (IPL 2021) का हिस्सा होने के कारण उनके पास यूएई की परिस्थितियों का भी अच्छा खासा अंदाजा हो चूका होगा. आईपीएल में मिल्ने (Adam Milne) मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे.
ICC के नियमों की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे
फ़रगुसन (Lockie Ferguson) की जगह टीम में शामिल हुए मिल्ने (Adam Milne) का मंगलवार को पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ टीम के टूर्नामेंट के पहले मैच में खेलने की उम्मीद थी. हालांकि, मैदान पर पहुंचने पर, उन्हें बाहर बैठने के लिए कहा गया क्योंकि टीम अभी भी आईसीसी (ICC) द्वारा उन्हें चोट के रिप्लेसमेंट के रूप में मंजूरी देने का इंतजार कर रही थी. मिल्ने (Adam Milne), जो बिग बैश लीग, विटैलिटी ब्लास्ट एंड द हंड्रेड में शानदार फॉर्म दिखाया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा,
हाँ, मुझे निश्चित रूप से लगता है कि यह मेरे करियर का का सबसे अच्छा दौर चल रहा है. मे इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहूँगा. और इस पीरियड का उपयोग उच्च स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने और इसे आगे जाने के लिए जारी रखूंगा. मैं यहां इन खेलों में गेंद के साथ अंतर करने के लिए उत्साहित हूं और वास्तव में यह साबित करना चाहता हूँ कि ये मेरा सबसे अच्छा दौर है.