चाहे अगली 10 पारियों में बनाये 0 रन, फिर भी रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को नहीं करेंगे बाहर, दे चुके हैं बयान

Published - 22 Sep 2024, 07:09 AM

चाहे अगली 10 पारियों में बनाये 0 रन, फिर भी Rohit Sharma इस खिलाड़ी को नहीं करेंगे बाहर, दे चुके हैं...

Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इनमें शुभमन गिल, आर अश्विन, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है, जहां एक तरफ इन चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।

वहीं दूसरी तरफ एक खिलाड़ी का प्रदर्शन सामान्य रहा। लेकिन अगर वह अगले कुछ मैचों में शून्य रन भी बनाता है। तो भी उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)उसे अगले मैच में मौका देने वाले हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को हर हाल में मौका देंगे

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पहली पारी में 16 रन बनाए। फिर दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 22 रन बनाए। यानी साफ है कि दोनों पारियों में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी वाली टीम से इस खिलाड़ी को बाहर नहीं किया जाएगा।

केएल राहुल टीम इंडिया की पहली पसंद

केएल राहुल को टीम इंडिया से बाहर न करने की वजह यह है कि मौजूदा टीम मैनेजमेंट इस समय अनुभव के आधार पर खिलाड़ियों को तरजीह दे रहा है। मालूम हो कि पहले मैच की प्लेइंग 11 में केएल राहुल और सरफराज खान के बीच पांचवें नंबर पर मौका पाने की होड़ थी।

आपको बता दें कि सरफराज खान का टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए टीम इंडिया में सबसे पहले उन्हें ही मौका मिलना था। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अनुभव को तरजीह दी।

यही वजह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले मैच में राहुल को मौका दिया है, जिससे साफ है कि आने वाले मैचों में राहुल टीम की पहली पसंद रहने वाले हैं।

राहुल ने पूरे किए 8000 रन

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 38 रन बनाते ही केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8017 रन हो गए हैं। केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 50 टेस्ट मैचों में 2863 रन, 77 वनडे मैचों में 2851 रन और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2265 रन बनाए हैं। तीनों प्रारूपों में उनके नाम कुल 17 शतक हैं।

ये भी पढ़ें : हार्दिक की वापसी तो केएल राहुल बाहर

ये भी पढ़ें : केएल राहुल को मौका देने के लिए गौतम गंभीर ने इस खूंखार बल्लेबाज को किया नजरअंदाज, चुटकियों में लगा देता बांग्लादेश की लंका

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.