abhishek-sharma hit fifty in 16 balls and yuvraj-singh threatened to hit him with slippers

Yuvraj Singh: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 27 मार्च को खेला गया था. इस मैच में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (277) भी बना. वहीं दूसरी ओर 23 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे.

अभिषेक ने अपनी इस पारी में 23 गेंद खेलते हुए करीब 274 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर सिक्स किंग के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का बड़ा रिएक्शन सामने आया है.

Yuvraj Singh ने अभिषेक को चप्पल से मारने की कह दी बात

  • अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पंजाब से आते हैं और घरेलू क्रिकेट में पंजाब से ही शुरूआत की है.
  • जबकि पूर्व भारतीय युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए काफी क्रिकेट खेला है.
  • इस लिए अभिषेक और युवराज की बॉन्डिंग काफी अच्छी है तो ऐसे में अभिषेक शर्मा के द्वारा 16 गेंदों में फिफ्टी जड़ने के बाद सिक्सर किंग बिना तारीफ किए बिना कहां रहने वाले थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा,

“वाह! सर अभिषेक वाह. बहुत बढ़िया पारी लेकिन क्या जबरदस्त शॉट लगाकर आउट हुए. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. स्पेशल चप्पल अभिषेक का इंतज़ार कर रही है. हेनरिक क्लासेन ने भी बेहतरीन पारी खेली.”

Abhishek Sharma ने IPL में जड़ी सबसे तेज फिफ्टी

  • अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्ट जड़ने वाले वाले बल्लेबाजों की सूची में आए गए हैं.
  • वह ऐसा करने वाले आपीएल के इतिहास में पहले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि सबसे कम उम्र में यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज है.
  • बता दें कि अभिषेक 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

अभिषेक शर्मा को पीयूष चावला ने बनाया अपना शिकार

  • हैदराबाद के बल्लेबाज जब बॉलिंग कर रहे थे तो गेंदबाज ओवर कराने के बारे में सोच रहे थे. क्योंकि गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई.
  • अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे मानों ऐसा लगा था कि उनका विकेट लेना किसी MI के गेंदबाज के लिए मुश्किल होगा.
  • क्योंकि, वह पूरी तरह से सेट हो चुके थे और हर गेंद को बाउंड्री की बाहर भेज रहे थे.
  • लेकिन, पीयूष चावला ने शानदार गेंदबादी करते हुए अभिषेक को अपना शिकार बनाया. जिसकी वजह से उन्हें  23 गेंदों में 63 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें: आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने खोया दिमागी संतुलन, ड्रेसिंग रूम की दीवार पर दे मारा बल्ला, VIDEO वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...