135 रन ठोकने का अभिषेक शर्मा को मिला ईनाम, टी20 रैंकिंग में बने बादशाह, तो चक्रवर्ती को भी रहे लकी, जानिए बाकियों का हाल
Published - 05 Feb 2025, 09:12 AM

Table of Contents
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाया था। उन्होंने 35 गेंदों में अपना दूसरा टी20 शतक पूरा किया था। अब उन्हें इस शानदार तूफानी शतक का इनाम मिला है। वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में वो किस स्थान पर पहुंच गए हैं और बाकी खिलाड़ियों का क्या हाल है।
Abhishek Sharma आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/03/XwjYZnwmKblfwHEUJepC.png)
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें मैच में ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। वह इस सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 5 मैचों में 55 की औसत और 219 की स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए। उन्होंने अपने बल्ले से 24 चौके और 22 छक्के भी लगाए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने 38 पायदान की छलांग लगाई है। अभिषेक अब ICC की ताजा टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
सूर्यकुमार यादव और तिलक को हुआ नुकसान
अभिषेक (Abhishek Sharma) 829 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनके बाद तिलक वर्मा 803 की रेटिंग के साथ ICC की ताजा टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। तिलक ने भी पांच मैचों में 44 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए और एक अर्धशतक लगाया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव को नुकसान हुआ है। वे पांचवें स्थान पर हैं। सूर्या का फॉर्म बहुत अच्छा नहीं है, जिसके कारण उन्हें यह नुकसान हुआ है
वरुण चक्रवर्ती को भी हुआ बड़ा फायदा
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी ICC की ताजा टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वे भी 705 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इससे पहले वे छठे स्थान पर थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 14 विकेट लेने के साथ ही उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है।
वरुण के अलावा रवि बिश्नोई को भी फायदा हुआ है, वे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वे 10वें नंबर पर थे. बिश्नोई की रेटिंग फिलहाल 671 है। उनके अलावा अर्शदीप सिंह भी आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में हैं। वे 652 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर हैं। अक्षर को भी नुकसान हुआ है, वे 636 रेटिंग के साथ दो स्थान नीचे 13वें नंबर पर आ गए हैं।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड ODI सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में पानी पिलाता ही रह जायेगा ये खिलाड़ी, कोच गंभीर नहीं देने वाले मौका
Tagged:
ICC T20 Rankings Varun Chakraborty icc rankings abhishek sharma icc