IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच के लिए मेजबान टीम के प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अब कोच और कप्तान किन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतारेंगे, यह तो 6 फरवरी को टॉस के बाद ही पता चलेगा। लेकिन एक खिलाड़ी का बेंच पर बैठना तय है। सिर्फ एक मैच में ही नहीं बल्कि तीनों मैचों में वह बेंच पर बैठकर पानी पिलाता नजर आ सकता है। कौन है यह खिलाड़ी? आइए जानते हैं....
IND vs ENG: पूरी वनडे सीरीज में पानी पिलाता नजर आ सकता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/hX5EwLZomSBVNnzTHTJw.jpg)
आपको बता दें कि जो प्लेयर बेंच गर्म करते नजर आ सकता है वो कोई और नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर हैं। भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) मैच में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि भारत के पास पांच स्पिन विकल्प हैं। मालूम हो कि हाल ही में वरुण चक्रवर्ती को भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। अब जिस तरह से वरुण का हालिया फॉर्म है, उससे यह लगभग तय है कि उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है। कुलदीप यादव और अक्षय पटेल भी अपने पिछले प्रदर्शन के कारण जगह बना सकते हैं। ऐसे में वाशी के लिए मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही है।
वाशिंगटन सुंदर के लिए अंतिम ग्यारह में जगह बनाना हुआ मुश्किल
अक्षर पटेल का हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है, इसलिए उन्हें प्लेइंग 11 के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल है। इसलिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में स्पिन डिपार्टमेंट में तीन स्पिनर खिलाने वाली है। इनमें अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं। यानी वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा पर खतरा मंडरा रहा है। अक्षर की जगह आगामी मैच में जडेजा को आजमाया जा सकता है। लेकिन सुंदर का खेलना मुश्किल लग रहा है। यही वजह है कि वह इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ वो तीनों वनडे में बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं।
ऐसा होगा भारत का बॉलर अटैक
वाशिंगटन सुंदर के अलावा हर्षित राणा को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजरअंदाज किया जा सकता है। हालांकि कोच और कप्तान उन्हें आखिरी मैच में आजमा सकते हैं। लेकिन तेज गेंदबाजी में पहली पसंद अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी रहने वाले हैं। यानी भारतीय टीम तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज और एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ खेलते हुए नजर आ सकती है। हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: बुमराह-जहीर खान से तुलना होते ही बर्बाद हो गया इस खूंखार भारतीय गेंदबाज का करियर, 25 की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर