VIDEO: संजू सैमसन की गलती से Abhishek Sharma हुए OUT? आधी पिच पर खड़े-खड़े गंवाना पड़ा विकेट, X पर मचा बवाल

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
abhishek sharma

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आक्रामक शुरुआत करने के बावजूद उन्होंने अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। मोहम्मद तौहीद हृदोय ने उन्हें डायरेक्ट रन आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। वहीं, क्रिकेट फैंस अभिषेक शर्मा के आउट होने का जिम्मेदार सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को ठहराते नजर आए। तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

संजू सैमसन की वजह से Abhishek Sharma ने गंवाया विकेट! 

6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बांग्लादेश टीम की पारी 19.5 ओवर में ही सिमट गई। मेहदी हसन मिराज की जुझारू पारी के बूते टीम 127 रन बनाने में सफल रही।

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ताबड़तोड़ रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 228 के स्ट्राइक रेट से आक्रमक बल्लेबाजी कर शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, मोहम्मद तौहीद हृदोय ने उन्हें रन आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस इसका ठिकरा संजू सैमसन के सिर फोड़ते नजर आए।

तौहीद हृदोय ने किया रन आउट 

दरअसल, हुआ यह कि दूसरे ओवर में तस्कीन अहमद द्वारा डाली गई गेंद को संजू सैमसन ने आगे आकर इसे लेग साइड पर फ्लिक किया और दो कदम आगे आये। इसके बाद अभिषेक शर्मा सिंगल बटोरने के लिए अपनी क्रीज़ से तेज़ी से आगे निकल गए। लेकिन फील्डर के हाथों में गेंद देखकर संजू सैमसन ने क्रीज़ में वापिस लौटने का फैसला किया और रन लेने से इनकार कर दिया। मगर अभिषेक शर्मा को अपनी जगह में लौटने में काफी देर हो गई थी और मोहम्मद तौहीद हृदोय ने शॉर्ट मिड विकेट से डायरेक्ट हिट किया।  

संजू सैमसन की फैंस ने लगाई क्लास 

 

यह भी पढ़ें: MS Dhoni के अलावा इस खिलाड़ी की बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी चमकेगी किस्मत, औने-पौने भाव में रिटेन करेगी फ्रेंचाईजी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज इस खिलाड़ी के लिए करियर बनाने का आखिरी मौका, Team India में पक्की हो जाएगी जगहIPL 2025: अपने कप्तान को ही रिटेन नहीं करेगी ये 3 फ्रेंचाइजी, नंबर-2 पर है भारत का लाडला

abhishek sharma IND vs BAN IND vs BAN 2024