MS Dhoni इस उम्रदराज प्लेयर को भी होगा फायदा
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने IPL 2025 के लिए नए नियम जारी किए हैं. जिसमें एक नियम ऐसा जो सीधे तौर पर भारतीय प्लयेर्स पर लागू होता है. नए नियम के मुताबिक कोई भारतीय प्लेयर 5 सालों से बीसीसीआई के अनुबंध का हिस्सा नहीं और उस खिलाड़ी ने तीनों प्रारूपों में कोई इंटरनेशन मैच नहीं खेला है तो उसे आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा.
इस नियम का सबसे ज्यादा लाभ सीएसके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के मिलेगा. लेकिन, इस नियम का फायदा 35 वर्षीय पीयूष चावला (Piyush Chawla) को मिल सकता है. उन्होंने साल 2012 से टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
मुंबई अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर पीयूष चावला को रख सकती है
पीयूष चावला (Piyush Chawla) को साल 2022 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन, मुंबई इंडियंस की टीम 35 वर्षीय पीयूष चावला को उनके बेस प्राइज 50 लाख में अपने साथ जोड़ा. उन्होंने 11 मैच खेले और 13 विकेट अपने खाते में जोड़े. उनकी इकॉनॉमी भी 8 से नीचे की रही. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस अनुवभी खिलाड़ी को नहीं छोड़ना चाहेगी. क्योंकि 50 लाख की रकम में चावल बेस्ट ऑप्शन है. इसे बुरा विकल्प नहीं कहा जा सकता है.
आईपीएल खेलना का है अच्छा खासा अनुभव
आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. तब से पीयूष चावला (Piyush Chawla) इस लीग का हिस्सा है. उन्होंने अपने सीजन की शुरूआत साल 2008 में पंजाब किंंग्स से की थी. साल 2013 तक इस टीम का हिस्सा रहे. जिसके बाद उनका सफर कोलकाता, चेन्नई और मुंबई तक जा पहुंचा. चावला ने आईपीएल में 192 मैच खेले हैं. वह 200 मैच खेलेने वाले खिलाड़ियोंं की लिस्ट से 8 मैच दूर है.