सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भारतीय खिलाफी दक्षिण अफ्रीका दौरा करने वाले हैं। अगले सप्ताह तक बीसीसीआई द्वारा 8 नवंबर से शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने की उम्मीद है। इससे पहले दावा किया जा रहा है कि 24 वर्षीय बल्लेबाज इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी ताकत बन सकता है। यह खिलाड़ी 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है।
सूर्यकुमार यादव की ताकत बनेगा ये खिलाड़ी!
रोहित शर्मा के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टी20 टीम की कमान संभाली है। उनकी अगुवाई में टीम 13 में 10 मुकाबलों जीतने में कामयाब रही है। वहीं, अब सूर्यकुमार कुमार एंड कंपनी दक्षिण अफ्रीका का सामना करने वाली है। आठ नवंबर से दोनों टीमें चार मैच की टी20 सीरीज के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले कहा जा रहा है कि 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कप्तान सूर्यकुमार यादव की ताकत बन सकते हैं।
उपकप्तान की मिली जिम्मेदारी
आईपीएल 2024 में 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज कर अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया में जगह हासिल की। रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद उनके लिए टीम में एंट्री करना और भी आसान हो गया। जब भी इस युवा बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया तो उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी कारण भारतीय चयनकर्ताओं को भी उन पर काफी भरोसा नजर आ रहा है। ओमान में जारी इमर्जिंग एशिया कप में अभिषेक शर्मा को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
200 के स्ट्राइक रेट से बनाता रन
अभिषेक शर्मा के पास तेजतर्रार बल्लेबाजी करने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। आईपीएल 2024 में वह बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आए थे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 16 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 204 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। बात की जाए टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने आठ पारियों में करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक शतक लगाने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें: 19 चौके- 1 छक्का..., Washington Sundar बने विराट कोहली, रणजी 2024 में 152 रन ठोक उड़ाए होश
यह भी पढ़ें: IND vs NZ टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, तो रणजी में चमका भारतीय सितारा, जड़ डाले 142 रन