IND vs NZ टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, तो रणजी में चमका भारतीय सितारा, जड़ डाले 142 रन

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इस समय सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है, जिसमें एक होनहार स्टार खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shreyas Iyer , ind vs nz , india vs New Zealand

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इस समय सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है, जिसमें एक होनहार स्टार खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया है। अब उस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में न चुने जाने के बाद शतक जड़ दिया है। स्टार खिलाड़ी ने कुल 142 रनों की पारी खेलकर चयनकर्ताओं को आईना दिखाया है। कौन है यह खिलाड़ी? आइए जानें

IND vs NZ सीरीज में नजरअंदाज किए गए खिलाड़ी ने जड़ा शतक

Shreyas Iyer , ind vs nz , india vs New Zealand

मालूम हो कि श्रेयस अय्यर को लंबे समय से भारतीय टीम में नजरअंदाज किया जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ)ही नहीं, पिछले कुछ टेस्ट मैचों में भी अय्यर को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने सीजन की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच पांच मैचों की सीरीज में खेला था। उसके बाद अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया। उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में चुना गया।

श्रेयस अय्यर ने खेली 142 रनों की पारी

 Shreyas Iyer , ind vs nz , india vs New Zealand

हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। अब भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद मुंबई की तरफ से खेलते हुए 29 वर्षीय बल्लेबाज के तूफानी खेल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक तरफ टीम इंडिया न्यूजीलैंड (IND vs NZ)के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है।

इसी बीच श्रेयस ने रणजी शतक जड़कर अपनी टीम के लिए संकटमोचक का काम किया है। दरअसल, जब मुंबई के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 142 रनों की पारी खेली।

अय्यर की पारी से आत्मविश्वास बढ़ेगा

श्रेयस अय्यर ने 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से कुल 142 रन बनाए। उनकी बदौलत मुंबई खबर लिखे जाने तक 450 रन बनाने के करीब है। 450 रन बनाने में आयुष म्हात्रे का भी योगदान अहम रहा। उन्होंने 172 रनों की पारी खेली। अय्यर और आयुष के बीच कुल 200 रनों की साझेदारी हुई। अगर अय्यर की बात करें तो उनका यह प्रदर्शन कई मैचों के बाद आया है। ऐसे में यह पारी अय्यर के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगी।


ये भी पढ़ें : Rohit Sharma के उत्तराधिकारी ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, दोहरा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

shreyas iyer INDIA VS NEW ZEALAND IND vs NZ