Washington Sundar: रणजी ट्रॉफी 2024 का सीजन 11 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। फिलहाल यह दिल्ली और तमिलनाडु के बीच चल रहा है। इस मैच में तमिल के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने विराट कोहली की तरह उम्दा खेल दिखा मैच में 152 रनों की पारी खेली। सुंदर ने यह पारी खेलकर चयनकर्ता का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसका फायदा उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है।
Washington Sundar ने बरपाया कहर
आपको बता दें कि तमिलनाडू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 650 रनों की पारी खेली। इस पहाड़नुमा लक्ष्य को बनाने में साई सुदर्शन के दोहरे शतक का बहुत अहम योगदान रहा। साई सुदर्शन ही नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का शतक भी काफी अहम रहा। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। अगर उनकी ऑलराउंड पारी की बात करें तो ऑलराउंडर ने 152 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 19 छक्के और 1 छक्का लगाया।
सुंदर ने 152 रनों की पारी खेली
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का यह रणजी प्रदर्शन टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। वॉशिंगटन से टीम इंडिया को फायदा हो सकता है। मालूम हो कि भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत नवंबर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा। इससे पहले भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट के चार दिन मैच खेले जाने वाले है।
भारत ए में मिल सकता है मौका
चार दिन के टेस्ट मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भारत ए टीम में चुना जा सकता है। मालूम हो कि पिछली बार जब भारतीय टीम 2021 में ऑस्ट्रेलिया गई थी तो वॉशिंगटन को भारत की ए टीम में चुना गया था। भारत अपना आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेल रहा था। इसलिए अश्विन की जगह सुंदर को चुना गया और उन्होंने गाबा का घमंड तोड़ने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तब बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma के उत्तराधिकारी ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, दोहरा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा