अभिषेक बच्चन ने शोएब अख्तर की कर दी बोलती बंद, शर्मा को लेकर दिया ऐसा जवाब, पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची

Published - 27 Sep 2025, 04:53 PM | Updated - 27 Sep 2025, 04:55 PM

Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को करारा जवाब देकर उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं। एक भारतीय बल्लेबाज शर्मा के बारे में पूछे गए सवाल पर बॉलीवुड अभिनेता ने बेबाकी से जवाब दिया, जिससे बहस की कोई गुंजाइश नहीं बची।

अभिषेक बच्चन के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। भारत में प्रशंसक उनके बेबाक बयान की सराहना कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान में कई लोग इस बयान को हल्के में ले सकते हैं।

Shoaib Akhtar का स्लिप ऑफ टंग बना मजाक

क्रिकेट जगत में इस समय एशिया कप 2025 का फाइनल मैच और भारत-पाकिस्तान की टक्कर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इसी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया भी क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ अपनी टीम की रणनीति पर बहस करने में लगे हैं। इसी दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से एक गलती हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिल्ली उड़ रही है।

दरअसल, एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक टीवी शो पर अपनी टीम की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर दे रहे थे कि भारत के खिलाफ कैसे मैच जीता जा सकता है। इसी दौरान अख्तर ने अभिषेक शर्मा का नाम लेने के बजाय अभिषेक बच्चन कर दिया।

अख्तर ने कहा कि अगर पाकिस्तान “अभिषेक बच्चन” को आउट कर देती है, तो भारत का मिडिल ऑर्डर आसानी से धराशायी हो जाएगा। यह सुनकर वहां बैठे लोग भी ठहाके लगाने लगे और तुरंत ही उन्हें सुधारा गया कि दरअसल बात “अभिषेक शर्मा” की हो रही है, न कि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की।

ये भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने भारत को दी खुली धमकी, बोले- पाकिस्तान को अब इंडिया को मार देना चाहिए

अभिषेक बच्चन ने Shoaib Akhtar की कर दी बोलती बंद

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की इस गलती ने भारतीय फैंस को हंसने का मौका दिया, लेकिन असली मजा तब आया जब खुद बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उनकी प्रतिक्रिया ऐसी रही कि प्रशंसक उनके जवाब से गदगद दिखे और कहा कि पाकिस्तान से अभिषेक बच्चन भी आउट नहीं होगा।

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने एक्स पर मजाकिया लहजे में लिखा- “सर, पूरे सम्मान के साथ... मुझे नहीं लगता कि वो (पाकिस्तानी टीम) ऐसा कर पाएंगी। और वैसे भी मैं तो क्रिकेट खेलने में अच्छा नहीं हूं।”

उनके इस जवाब ने न सिर्फ शोएब अख्तर की गलती को और मजेदार बना दिया बल्कि सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल भी हो गया। इंडियन फैंस ने बच्चन की चुटकी को खूब एन्जॉय किया और पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करने का मौका भी मिल गया।

पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची

जहां भारतीय फैंस इस वाकये पर ठहाके लगा रहे थे, वहीं पाकिस्तान के कई लोगों को यह बात रास नहीं आई। पाकिस्तानियों का कहना था कि अभिषेक बच्चन ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की गलती का मजाक उड़ाकर इसे गैर-जरूरी मुद्दा बना दिया। हालांकि, भारतीय यूजर्स के लिए यह “सोने पर सुहागा” था क्योंकि एक्टर का जवाब बिल्कुल समय पर और मजेदार था।

क्रिकेट फैंस का मानना है कि इस तरह की हल्की-फुल्की नोकझोंक से मुकाबले का रोमांच और बढ़ जाता है। अब जबकि फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, यह ट्रोलिंग का सिलसिला भी मैदान के बाहर जारी रहने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें- फाइनल से पहले हारिस रऊफ और साहिबजादा पर कसा शिकंजा, इस हरकत के लिए ICC ने दी भयानक सजा

Tagged:

team india abhishek sharma PAKISTAN TEAM SHOAIB AKHTAR Asia Cup 2025 Abhishek Bachchan

शोएब अख्तर ने अभिषेक शर्मा की जगह गलती से अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया।

पाकिस्तान के टीवी शो पर टीम रणनीति पर चर्चा के दौरान अख्तर से यह गलती हुई।

एशिया कप 2025 का फाइलन मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है।