Border Gavaskar Trophy में बेंच गर्म करता रह जाएगा ये बल्लेबाज, बैक टू बैक शतक जड़ने के बाद भी नहीं मिलेगी प्लेइंग-XI में जगह
Published - 04 Nov 2024, 11:00 AM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैच की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद 22 नवंबर से खेली जाने वाली यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इसको जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। दूसरी ओर, टीम प्रबंधन एक मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करने का प्रयास करेगा। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी का टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है। शानदार बल्लेबाजी करने के बावजूद इसको बेंच गर्म करना पड़ सकता है।
Border Gavaskar Trophy में बेंच गर्म करता रह जाएगा
भारतीय चयनकर्ताओं ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित रेड्डी और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में जगह देते हुए डेब्यू का मौका दिया है। हालांकि, 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाना काफी मुश्किल लग रहा है। लंबे अरसे के बाद टीम में शामिल होने वाले इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेंच गर्म करना पड़ सकता है। रोहित शर्मा के बैकअप के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका मिला है। दरअसल, IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले भारत की ए टीम का ऑस्ट्रेलिया ए टीम से सामना हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ए टीम के सामने टेके घुटने
ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ए टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस बीच अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला भी खामोश रहा। दोनों ही पारियों में वह सस्ते में आउट हो गए। पहले पारी में उन्होंने 7 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 12 रन ही निकले। वह तेज गेंदबाजी के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इस वजह से उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर हुए फ्लॉप
दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप के बाद अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी आग उगली। बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच में उन्होंने 127 रन की आतिशी पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए चुना गया। हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वह अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहे। अभिमन्यु ईश्वरन ने 100 फर्स्ट क्लास मैच में 7657 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। इस दौरण उनका औसत 49.40 का रहा है।
यह भी पढ़ें: हार के बाद भी Rishabh Pant ने वानखेड़े में जीत लिया फैंस का दिल, भारत की लाज बचाने के लिए अंत तक की कोशिश
Tagged:
team india ind vs aus Abhimanyu Easwaran Border Gavaskar Trophy 2024-2025ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर