हार के बाद भी Rishabh Pant ने वानखेड़े में जीत लिया फैंस का दिल, भारत की लाज बचाने के लिए अंत तक की कोशिश

वानखेड़े में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारत को हार नसीब हुई। लेकिन इसके बाद भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने फैंस का दिल जीत लिया है...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rishabh Pant

वानखेड़े में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला गया। ये मैच बेहद ही रोमांचक हुआ है। हालांकि अंत में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी। लेकिन इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया है। 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। दोनों ही पारियों में पंत के बल्ले से अर्धशतक निकला है। फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए।

यह भी पढ़िए- Rohit Sharma के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, नाक कटाने के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

Rishabh Pant का दोनों पारियों में अर्धशतक 

विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अहम बन चुके हैं। अपने टेस्ट करियर के दौरान पंत ने टीम इंडिया के लिए कई ऐसी पारियां खेली हैं जो कि शायद ही उनके अलावा कोई और खेल पाता। फिर चाहे गाबा की पारी हो या कोई और…हर बार पंत ने टीम की जरूरत के हिसाब से रन बनाए हैं और जीत तक पहुंचाया है। वानखेड़े में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भी उनके बल्ले से शानदार तरीके से रन निकले हैं।

जिस पिच पर हर भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप होता नजर आ रहा था तो वहीं पंत (Rishabh Pant) ने उसी पिच पर दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। दूसरी पारी में उनको विवादास्पद तरीके से थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। लेकिन तब तक वो टीम के लिए अपना योगदान दे चुके थे। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहली पारी में 60 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 64 रनों की अहम पारी खेली है। उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर जबरदस्त तरीके से चर्चा कर रहे हैं और एक बार फिर से हर तरफ उनकी तारीफ होती नजर आ रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि उनको लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। 

यह भी पढ़िए- IND A vs AUS: बॉल टेम्परिंग में फंसे Ishan Kishan, ऑस्ट्रेलिया में कराई थू-थू, अब झेलना पड़ेगा बैन!

team india rishabh pant IND vs NZ