Border Gavaskar Trophy में डेब्यू करेगा 8 हजार रन बनाने वाला ये बल्लेबाज, कप्तान की ही जगह खाने को है तैयार

Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारत के पास यह आखिरी मौका है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
 Rishabh Pant , Team India , Border Gavaskar Trophy 2024-25

Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारत के पास यह आखिरी मौका है। अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने नाम नहीं कर पाती है तो उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल से पत्ता कट सकता है। भारत के न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन कई बड़े फैसले ले सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक खूंखार बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

BGT में डेब्यू करेगा 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

BGT में डेब्यू करेगा 8 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आया है। 3 नवंबर को मुंबई टेस्ट मैच के बाद हिटमैन ने जानकारी दी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।

लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में 29 वर्षीय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को ओपनिंग अभिमन्यु ईश्वरन को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने के बाद वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे।

इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 

इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 

पिछले कुछ समय में अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बतौर ओपनर उन्होंने कई तूफ़ानी पारी खेली, जिससे प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम में जगह दी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह टीम के ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन की जोड़ी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को शानदार जीत दिलाने की कोशिश करेगी। हालांकि, दोनों युवा बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया में कंगारू गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन 

अभिमन्यु ईश्वरन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। देहरादून में जन्मे इस खिलाड़ी ने अब तक 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7638 रन निकले। इसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 50 के करीब के औसत से रन कुटें हैं।

हालांकि, हाल ही में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। लिहाजा, अब उनका लक्ष्य दूसरे अनाधिकारिक मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम में जगह बनाने का दावा पेश करना होगा।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant या केएल राहुल नहीं, बल्कि इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा

यह भी पढ़ें: रणजी और IPL 2025 से बाहर निकाले गए Prithvi Shaw को आई अक्ल, वापसी के लिए अब कर रहे दिन-रात एक

Border Gavaskar Trophy 2024-2025 Abhimanyu Easwaran ind vs aus Rohit Sharma