टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबाल खेल रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों से बाहर रह सकते हैं।
लेकिन उस दौरे से पहले इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच खेल रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में जो खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाला है वो भी इंडिया ए की तरफ से खेल रहा है। लेकिन अब उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- VIDEO: Washington Sundar की ड्रीम बॉल के आगे बेबस रचिन रवींद्र, नाक के नीचे से घूमी गेंद, हो गया काम-तमाम
Rohit Sharma की जगह लेने वाला फ्लॉप
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 22 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो मुकाबलों से नदारत नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो उन्होंने इस बात की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआत के दो मैचों में रोहित शर्मा नहीं खलेते हैं तो उनकी जगह सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए वो दोनों ही पारियों में नाकाम साबित हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहेगा अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में भी उनको उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे मैच में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। पहली पारी में ओपनिंग करते हुए ईश्वरन 7 रन ही बना पाए और इंडिया ए की टीम 107 रनों पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में भी दुर्भाग्यशाली रहे और 12 रन बनाकर रनआउट हो गए। इस ठीके चलते अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि भारत में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईश्वरन क्या ऑस्ट्रेलिया में अपना दम दिखा पाएंगे।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के मैच का हाल
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए के मैच की पहली पारी में तो भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए लेकिन गेंदबाजों ने वापसी करवाते हुए ऑस्ट्रेलिया को भी 195 के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने कमबैक करते हुए 208 रन बना लिए हैं 2 विकेट के नुकसान पर। पहली पारी में भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने 6 विकेट झटके तो वहीं प्रिसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं बल्लेबाजी में साई सुदर्शन और देवदत्त पड्डीकल ने पैर जमा लिए हैं और शतकों के करीब नाबाद बने हुए हैं। इसी के साथ इंडिया ए की लीड 120 रनों की हो चुकी है।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 में इस खिलाड़ी की लग गई लॉटरी, सैलरी में हुई 20 गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी