5 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं एबी डिविलियर्स के सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
5 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं एबी डिविलियर्स के सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड

टी20 फ़ॉर्मेट के आने से वनडे फ़ॉर्मेट में भी खेलने का अंदाज बदल गया है. यहाँ पर बल्लेबाज पहली गेंद से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण ही अब तेजी से अर्द्धशतक और शतक दोनों बनने लगे हैं.

मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम है. जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में शतक बनाया था. अब मौजूदा समय के आक्रामक बल्लेबाजो के सामने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के चुनौती मौजूद हैं.

आज आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिनके पास एबी डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की प्रतिभा मौजूद हैं. भविष्य में इनमें से कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को अपने नाम करता हुआ नजर आ सकता है. इस लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल हैं.

5. निकोलस पूरन

publive-image

वेस्टइंडीज टीम के हर खिलाड़ी के पास तेजी से खेलने का हुनर मौजूद हैं. निकोलस पूरन तेजी से बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं. उन्होंने लगातार टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी को संभाला है. पूरन पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं.

निकोलस पूरन ने अब तक 25 वनडे फ़ॉर्मेट में 49.05 की बहुत ही शानदार औसत से 932 रन बनाये हैं. जिस बीच उनका स्ट्राइक रेट 106.51 का रहा है. जो इस फ़ॉर्मेट में कम ही देखने को मिलती है. पूरन की फॉर्म भी मौजूदा समय में अच्छी चल रही है.

पूरन छक्के बहुत ही आसानी के साथ लगाते हैं. वो किसी भी गेंदबाज के सामने छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण वो एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर भी आ सकते हैं.

4. जेसन रॉय

आईपीएल

मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के ओपनर जेसन रॉय भी अपने इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने लगातार इंग्लैंड के लिए ओपनर के रूप में रन जोड़े हैं. जिसके कारण ही टीम जीत दर्ज करती रही है. रॉय पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलते हैं.

जेसन रॉय ने अब तक 92 वनडे फ़ॉर्मेट में 40.03 के औसत से  3483 रन बनाये हैं. जिसमें 9 शतक और 18 अर्द्धशतक भी शामिल है.  जिस बीच उनका स्ट्राइक रेट 106.68 का रहा है. जो इस फ़ॉर्मेट में बहुत कम ही देखने को मिलती है.

रॉय छक्के भी आसानी के साथ लगाते हैं. वो किसी भी गेंदबाज के सामने छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण वो एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर भी आ सकते हैं. इस खिलाड़ी से ये उम्मीद किया जा सकता है.

3. डेविड वार्नर

publive-image Nottingham: Australia's David Warner celebrates his century during the 26th match of 2019 World Cup between Australia and Bangladesh at Trent Bridge in Nottingham, England on June 20, 2019. (Photo Credit: Twitter/@cricketworldcup)

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. वार्नर ने लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर के रूप में रन बनाये हैं. जिसके कारण उनकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रहती है. वार्नर पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलते हैं.

डेविड वार्नर ने अब तक 128 वनडे फ़ॉर्मेट में 45.08 के औसत से 5455 रन बनाये हैं. जिसमें 18 शतक और 23 अर्द्धशतक भी शामिल है. जिस बीच उनका स्ट्राइक रेट 95.53 का रहा है. हर मैच में वार्नर अपनी टीम को बहुत तेज शुरुआत देते हैं.

वार्नर छक्के बहुत ही आसानी के साथ लगाते हैं. वो किसी भी गेंदबाज के सामने लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ जाते हैं. जिसके कारण ही वो एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भी नजर आ सकते हैं.

2. रोहित शर्मा

publive-image

भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने लगातार टीम के लिए ओपनर के रूप में रन बनाये हैं. जिसके कारण टीम जीत दर्ज करने में सफल भी रही है.

रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे फ़ॉर्मेट में 49.27 के औसत से 9115 रन बनाये हैं. जिसमें 29 शतक और 43 अर्द्धशतक भी शामिल है. जिस बीच उनका स्ट्राइक रेट 88.93 का रहा है. वो हर मैच में  टीम को बहुत तेज शुरुआत देते हुए नजर आते हैं.

हिटमैन पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. वो किसी भी गेंदबाज के सामने लंबे छक्के लगाते  हैं. जिसके कारण वो एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आसानी से नजर आ सकते हैं. इस खिलाड़ी से ये उम्मीद किया जा सकता है.

1. जोस बटलर

publive-image

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने लगातार इंग्लैंड के लिए फिनिशर के रूप में रन बनाये हैं. जिसके कारण उनकी टीम भी जीत दर्ज करने में सफल रही है. वो मौजूदा समय में बहुत बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन गये हैं.

जोस बटलर ने अब तक 144 वनडे फ़ॉर्मेट में 39.74 के औसत से 3855 रन बनाये हैं. जिसमें 9 शतक और 20 अर्द्धशतक भी शामिल है. जिस बीच उनका स्ट्राइक रेट 119.05 का रहा है. जो इस फ़ॉर्मेट में बहुत कम बल्लेबाजो की देखने को मिलती है.

बटलर किसी भी समय गेंदबाज के सामने बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं. जो उन्होंने हाल के समय में दिखाया भी है. जिसके कारण वो दिग्गज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर भी आ सकते हैं. इस खिलाड़ी से ये उम्मीद किया जा सकता है.

रोहित शर्मा एबी डिविलियर्स जोस बटलर