अफ्रीका क्रिकेट में मचा घमासन, AB de Villiers और Graeme Smith समेत इन दिग्गजों के खिलाफ शुरू हुई जांच

Published - 21 Dec 2021, 07:45 AM

Ab De Villiers-Graeme Smith accused of racism

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) और ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) को लेकर मचे बवाल के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बड़ा बयान जारी किया है. बीते सोमवार को बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इन दोनों को लेकर आ रही रिपोर्ट के बारे में समीक्षा करने के बाद इसकी ऑफिशियल जांच शुरू की जाएगी. नस्लीय भेदभाव को लेकर उठा ये मसला अब तूल पकड़ता जा रहा है. क्या है एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) और ग्रीम स्मिथ इससे जुड़ी पूरी खबर जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

पूर्व क्रिकेटर और कोच पर लगा नस्लभेद का आरोप

 Ab De Villiers accused of racism

दरअसल सोमवार को अफ्रीकी बोर्ड ने घोषणा करते हुए कहा है कि वह सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (एसजेएन) आयोग की रिपोर्ट के बारे में पूरी तहकीकात करने के बाद वर्तमान निदेशक ग्रीम स्मिथ और नेशनल टीम के हेड कोच मार्क बाउचर के बर्ताव की ऑफिशियल जांच शुरू करेगा.

एसजेएन आयोग के प्रमुख दुमिसा नटसेबेजा की ओर से दी गई 235 पन्नों की रिपोर्ट में पूर्व कप्तान और वर्तमान निदेशक स्मिथ और बाउचर के अलावा पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) पर भी नस्लीय भेदभाव में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इन तीनों ने नेशनल टीम में अश्वेत खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर उनके साथ भेदभाव किया है.

जांच होने तक दोनों अपने पद पर बने रहेंगे

Graeme Smith or Mark Boucher

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अपने जारी किए गए हालिया बयान में स्पष्ट कहा,

''औपचारिक पूछताछ नए साल की शुरुआत में होगी. इसमें सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ और नेशनल पुरूष टीम के कोच मार्क बाउचर के व्यवहार को लेकर ऑफिशियल पूछताछ होगी.''

फिलहाल ये दोनों ही अपने पद से जुड़े कार्यभार को संभालेंगे और भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. सीएसए ने कहा कि रिपोर्ट पर और विचार करने के लिए इस सिलसिले में शनिवार को एक मीटिंग हुई थी. लेकिन, वो एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के खिलाफ जांच पर चुप हैं. एसजेएन के लोकपाल की रिपोर्ट ने भेदभाव और नस्लवाद के आरोपों के संबंध में कई 'अस्थायी नतीजे' निकाले हैं.

संविधान से जुड़े सभी नियमों का किया जाएगा पालन

racism

सीएसए ने ये भी बताया कि लोकपाल की माने तो वह 'सही नतीजा' देने के हालात में नहीं थे और उन्होंने सिफारिश की कि इस संबंध में एक और प्रक्रिया की शुरूआत की जाए. बोर्ड ने इस बारे में कहा,

''सीएसए ने नस्लवाद या भेदभाव के आरोपों को काफी ज्यादा गंभीरता से लिया है. बोर्ड दक्षिण अफ्रीका के श्रम कानून और संविधान के संदर्भ में निष्पक्षता और सही प्रक्रिया का चुनाव करने के अपना कर्तव्य निभाएगा.''

उन्होंने अंत में जारी किए गए बयान में कहा,

''सीएसए एसजेएन प्रक्रिया का सम्मान करता है और हम रिपोर्ट को विस्तार और समग्र तरीके से देख रहे हैं.'' इसके अलावा बोर्ड के अध्यक्ष लॉसन नायडू ने कहा, ''हमने लोकपाल की सिफारिश पर संज्ञान लिया है. इस मामले में सबूतों की जांच के लिए एक और प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए.''

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score