IPL 2022 Auction: भारत में आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें तैयार नज़र आ रही हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) शेड्यूल को अंतिम रूप दे दिया गया है. आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अब 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. फ्रेंचाइजियों की नजर इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) पर पर भी होगी. कुछ खिलाड़ियों ने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल IPL 2021 में एक खिलाड़ी पर किसी फ्रेंचाइजी की नज़र नहीं गई. जिसने T-20 में 10000 रन बना डालें. आइये जानते हैं कौन हैं वो खिलाीड़ी
एरोन फिंच ने बनाया रिकॉर्ड, फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं बड़ा दांव?
एरोन फिंच (Aaron Finch) ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जब कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा होता हैं तो हर कोई उसको नजरअंदाज करने लग जाता हैं, ऐसा ही कुछ स्ट्रेलिया टीम के तूफानी बल्लेबाज एरोन फिंच के सथ हुआ. एरोन फिंच को आईपीएल 2021 में कोई खरीदार नहीं मिला था. उस वक्त फिंच फॉर्म में नहीं थे. लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले एरोन फिंच ने टी20 में अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
एरोन फिंच (Aaron finch) T-20 क्रिकेट में 10000 रन बना लिए हैं. ऐसा करने वाले एरोन फिंच 6ठें बल्लेबाज बन गए हैं. एरोन फिंच (Aaron Finch) के नाम टी20 के 332 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 10048 रन बनाए. इस दौरान एरोन फिंच सर्वाधिक रन 172 है. टी20 में एरोन फिंच ने 65 अर्धशतक और 8 भी शतक जड़ा है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इस साल टीमें एरोन फिंच को खरीदकर अपनी टीम की बल्लेबाजी मजबूर करना चाहेंगी.
एरोन फिंच का आईपीएल करियर
एरोन फिंच (Aaron Finch) ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जो आईपीएल अलग अलग टीमों से IPL खेल चुके हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स(RR), दिल्ली कैपिटल्स(DC), पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद(SRH), मुंबई इंडियंस (MI) गुजरात लॉयंस (GL), पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिये IPL खेला है.
एरोन फिंच (Aaron Finch) के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें, तो अब तक खेले 87 मुकाबलों में फिंच के बल्ले से 2005 रन निकला है. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी जड़ा है. आईपीएल में एरोन फिंच (Aaron Finch) का सबसे बड़ा स्कोर 88 रनों का है.
सभी IPL 2022 Auction News, Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| IPL 2022 Auction News and Updates