एरोन फिंच ने तूफानी शतक लगा, रोहित शर्मा के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा
Pic credit: Getty images

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टी-20 में एक बार फिर कमाल ही कर दिया हैं । बहुत कम समय के अंतर में फिंच ने टी-20 में एक और तूफानी शतक मार दिया हैं। मात्र 52 गेंदो पर 8 छक्के और 11 चौकों की मदद से फिंच ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली।

एरन फिंच के शतक से सरे  की शानदार जीत

इंग्लैंड  में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सर्रे की ओर से खेलते हुए उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ महज 45 गेंदों में शतक पूरा कर टीम को जीत दिला दी। यह मुकाबला लंदन में खेला गया। फिंच ने 52 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 117 रन बनाए और उनकी टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 16 ओवरों में हासिल कर लिया।

एरोन फिंच ने तूफानी शतक लगा, रोहित शर्मा के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा
Pic credit: Getty images

पॉवरप्ले के ओवरों में ही जैसन रॉय और फिंच ने मिलकर स्कोर 98 रन कर दिया था । दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में 191 रन जोड़े। रॉय ने मात्र 37 गेंदो में 84 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिलसेक्स ने निर्धारित 20 ओवरों में स्टर्लिंग के 109 रनों की पारी के बदौलत 5 विकेट खो जीत के लिए 222 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसे मात्र एक विकेट खो ही सरे ने हासिल कर लिया। सर्रे के तरफ से जैसन रॉय ने भी शानदार 84 रनों की पारी खेली।

एरोन फिंच ने तूफानी शतक लगा, रोहित शर्मा के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा
Pic credit: Getty images

रॉय के आउट होने के बाद मैदान पर मेडिंसन खेलने आए।  फिंच ने मेडिंसन (13) के साथ मिलकर मैच 16 ओवरों में ही 9 विकेट से अपनी टीम को जितवा दिया। दिलचस्प बात ये रही कि इस मैच में 27 छक्के लगे।

टी-20 में रोहित शर्मा के छक्कों की संख्या के करीब पहुंचने वाले हैं फिंच

एरोन फिंच ने तूफानी शतक लगा, रोहित शर्मा के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा
Pic credit: Getty images

फिंच के नाम 232 टी20 मैचों में 308 छक्के हैं और रोहित शर्मा के नाम 289 मैचों में 313 छक्के हैं। यानी जल्द ही फिंच रोहित द हिट मैन के छक्कों की संख्या से आगे बढ़ सकते हैं।

वही रोहित ने टी-20 में 5 शतक लगाये है, लेकिन अब फिंच के कुल 6 शतक हो चुके है.