पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। 2 सितंबर को कैंडी के मैदान पर दोनों टीम का आमना-सामना होगा। श्रीलंका का पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) इस मुकाबला का गवाह बनेगा। लेकिन इससे पहले आकाश चोपड़ा (Aakash Chorda) ने बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए अंतिम एकादश चुनी, जिसमें पांच भारतीय और छह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी।
Aakash Chopra ने चुनी संयुक्त प्लेइंग इलेवन
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए संयुक्त प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इसमें उन्होंने पांच भारतीय और छह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह दी। हालांकि, उनकी अंतिम एकादश में चौंका देने वाली बात ये रही कि उन्होंने इसमें उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है।
इसके अलावा घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को चुना है। उनकी जोड़ीदार फखर जमन हैं, जबकि विराट कोहली, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान मध्यक्रम के बल्लेबाज।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Aakash Chopra ने इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया नज़रअंदाज़
आकाश चोपड़ा ने निचले क्रम में धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, इफ़्तिखार अहमद और रवींद्र जडेजा का चयन किया है। गेंदबाजी विभाग में उन्होंने शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और हारिस रऊफ को शामिल किया। आकाश चोपड़ा की टीम में मोहम्मद रिजवान बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर भी हैं। हालांकि, हार्दिक पंड्या और इफ़्तीखार अहमद के सिलेक्शन को लेकर पूर्व खिलाड़ी काफी असमंजस में थे, इसलिए उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को ही टीम में चुन लिया है।
Aakash Chopra ने किया संयुक्त प्लेइंग-XI का चयन
रोहित शर्मा (कप्तान), फखर जमान, विराट कोहली, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या/इफ्तिखार अहमद, रवींद्र जडेजा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और हारिस रऊफ।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा