IPL 2020: आकाश चोपड़ा ने चुने वो खिलाड़ी, जो इस सीजन में जीत सकते हैं एमवीपी का खिताब

Published - 09 Sep 2020, 09:52 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट का महात्यौहार आईपीएल 2020 का आगाज कोरोना काल के बीच 19 सितंबर से होगा। लीग का पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। कैश रिच लीग के आयोजन को लेकर क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं। इस बीच मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उन खिलाड़ियों को चुना है, जो आगामी सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीतने की काबिलियत रखते हैं।

आकाश चोपड़ा ने चुने MVP के दावेदारों के नाम

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से होगा। लीग के लिए सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस सीजन में एक बार फिर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के जरिए फ्रेंचाइजी को खिताबी जीत दिलाने के साथ-साथ खुद को टाइटल जिताने का पूरजोर प्रयास करते नजर आएंगे। अब यदि मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की बात करें, तो पिछले सीजन में आंद्रे रसेल को 502 रन व 11 विकेट झटकने के लिए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुना गया था। मगर अब आगामी सीजन में कौन सा खिलाड़ी ये खिताब जीत सकता है?

आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए हर फ्रेंचाइजी के एक खिलाड़ी को चुना है, जिसमें मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीतने की काबिलियत है। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा के नाम की पेशकश की।

विराट कोहली बन सकते हैं मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली भले ही अपनी टीम को खिताब जिताने में सफल ना हो सके हों, लेकिन उन्होंने हर सीजन में अपने प्रदर्शन से फैंस को मनोरंजित किया है। अब आरसीबी की तरफ से आकाश चोपड़ा ने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के तौर पर विराट कोहली को चुना। बताते चलें, 2016 में ऑरेन्ज कैप के साथ-साथ कोहली को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब भी मिला था।

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान को चुना। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से चोपड़ा के हिसाब से आईपीएल 2020 में भी आंद्रे रसेल इस खिताब को जीतने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

केएल राहुल भी हो सकते हैं दावेदार

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। केएल टी20 फॉर्मेट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। पिछले आईपीएल सीजन भी खिलाड़ी ने 500 से अधिक रन बनाकर अपनी टी20 काबिलियत को साबित किया था। अब इस सीजन भी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी से काफी उम्मीदें होंगी।

वहीं आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर्स जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार किया है। पिछले आईपीएल सीजन में अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी व कप्तानी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

यहां आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर्स की लिस्ट

मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या

चेन्नई सुपर किंग्स- रवींद्र जडेजा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली

सनराइजर्स हैदराबाद- राशिद खान

कोलकाता नाइट राइडर्स- आंद्रे रसेल

दिल्ली कैपिटल्स - श्रेयस अय्यर

किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर

Tagged:

आकाश चोपड़ा आंद्रे रसेल आईपीएल 2020 कोरोना वायरस