T20 WC से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) इस टीम में कुछ खिलाड़ियों के चुनाव से खुश नहीं हैं. इसका अंदाजा उनकी ओर से आई प्रतिक्रिया से लगाया जा सकता है. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इस अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में पहली चुने गए हैं. इसी साल आईपीएल में उनका कमाल का प्रदर्शन रहा था. जिसे देखते हुए बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को आराम देते हुए युवा क्रिकेटर्स को कीवी टीम के खिलाफ चुना है. लेकिन, इससे आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सहमत नहीं हैं. इस बारे में उनका क्या कुछ कहना है बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में...
पूर्व क्रिकेटर नहीं हैं अय्यर के चयन से खुश
बीते मंगलवार की शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम की अनाउंसमेंट करते हुए आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 4 युवा खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (T20 series) में शामिल किया है. इसमें से एक नाम वेंकटेश अय्यर का भी है. जिनके नाम से भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर काफी नाराज दिखाई दिए. इसके लिए उन्होंने चेतन सकारिया का उदाहरण देते हुए बताया कि ये किस तरह से भारत के गलत फैसला साबित हो सकता है.
दरअसल आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम के सिलेक्शन के बाद ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,
'और हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि हमने चेतन सकारिया को भी आईपीएल के आधे सीजन के बाद टीम में शामिल किया था. अब यही अय्यर के साथ हो रहा है उम्मीद करता हूं कि यहीं पर दोनों के बीच सिमिलिऐरिटीज खत्म हो जाएं.'
बता दें कि चेतन सकारिया श्रीलंका दौरे पर भारत के साथ मुख्य स्क्वॉड में शामिल थे. लेकिन, जितने भी मौके उन्हें मिले उसे वो भुना नहीं सके थे.
विराट, शमी और बुमराह को मिला है आराम
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अय्यर को फिनिशर की जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं विराट कोहली को टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान घोषित किया गया है. वहीं केएल राहुल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.
ऐसी है न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
Virat Kohli और Rohit Sharma ने जाते-जाते Ravi Shastri को दिया ये खास तोहफा, | ICC Player Of The Month चुना गया पाकिस्तान का ये मैच