भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म।हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। निर्णायक मुकाबले में भारत के प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और टेलीविजन पर कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम के बल्लेबाजों पर सवाल उठाए।
बल्लेबाजों पर जमकर बरसे Aakash Chopra
बकौल आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) केपटाउन में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भारत की हार का मुख्य कारण बल्लेबाजी रहा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जितने रन अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने पूरी सीरीज में बनाए हैं, उतने तन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लगभग एक्स्ट्रा रन के तौर पर दे दिए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि
"पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल के बल्ले से रन नहीं निकले। मयंक अग्रवाल ने पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई थी। चेतेश्वर पुजारा और रहाणे ने भी सिर्फ एक दो अच्छी पारियां खेली लेकिन अगर आप विरोधी टीम को देखें तो उन्होंने उतने रन तो एक्स्ट्रा के तौर पर दे दिए जितने रन इन तीनों बल्लेबाजों ने 6पारियों के दौरान मिलकर बनाए।"
सिर्फ एक पारी में बनाए 300 से ज्यादा रन
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं। 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में केवल एक ही बार भारत ने 300 का आंकड़ा पार किया है। इसके अलावा बाकी 5 पारियों में टीम ने सिर्फ 3 बार 200 का आंकड़ा पार किया है। ये आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि बल्लेबाजों ने इस टेस्ट सीरीज में बेहद साधारण प्रदर्शन किया है। लिहाजा टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत के सीनियर बल्लेबाज आलोचकों के निशाने पर हैं।
टीम से बाहर हो सकते हैं दिग्गज खिलाड़ी
इसके साथ ही आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना टूटने के बाद अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। मुख्य तौर से अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। सिर्फ दक्षिण अफ्रीका दौरे की बात की जाए तो दोनो खिलाड़ियों ने सिर्फ 20 रन की औसत से रन बनाएं हैं। ऐसे में भारतीय टीम कुछ नए चेहरों को टेस्ट टीम में मौका देने पर विचार कर रही होगी।