'पासपोर्ट साइज में जूता...', आकाश चोपड़ा ने पार की बदतमीजी की सारी हदें, 61 साल के रवि शास्त्री को बुरी तरह लताड़ा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
aakash chopra has replied to ravi shastri regarding virat batting order

भारत के पूर्व बल्लेबाज़ और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखेरते हैं. वह अपनी हाज़िर जवाबी से अपने विरोधियों को बुरी तरीके से लताड़ देते हैं. आए दिन उनका बयान किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लेकर करारा जवाब दिया है. जो शायद फैंस या दिग्गज को चुभ सकता है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

रवि शास्त्री पर भड़के आकाश चोपड़ा

Ravi Shastri

टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा देन के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बतौर कमेंटेटर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. रवि शास्त्री ने कहा था कि विराट कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए. उनका आंकड़ा 4 नंबर पर काफी लाजवाब है. अब इस सवाल का विराट कोहली ने तो जवाब नहीं दिया लेकिन आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने रवि शास्त्री को लेकर बेतुका बयान दे दिया है.

पासपोर्ट साइज़ फोटो में जूते नहीं आ सकते- Aakash Chopra

Aakash Chopraरवि शास्त्री (Ravi Shastri) के सवाल का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल से पलटवार किया. उन्होंने कहा,

"पासपोर्ट साइज़ की फोटो में जूते नहीं आ सकते. पासपोर्ट साइज़ की फोटो में पासपोर्ट साइज़ ही आएगा. वह नंबर 4 पर खेल सकते हैं इसका मतलब ये नहीं कि उन्हे 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी कराओ. कोहली ने तो नंबर 4 से शुरुआत कि थी, जबकि रोहित शर्मा ने भी 5 नंबर से शुरुआत की थी.

एक ने ओपनर बल्लेबाज़ के रूप मे अपनी जगह बनाई, तो एक ने नंबर 3 पर. एक ने तो अपना घर ही बना लिया, घर क्या 25 बेडरुम का बंगला, विराट कोहली नीचे बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. क्या उन्हें नीचे खेलना चाहिए? नंबर 3 पर विराट कोहली के आंकड़े देखते हैं तो कहते हैं कि बाप रे क्या प्लेयर है. विराट को नंबर 3 पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए".

नंबर 4 पर विराट कोहली के आंकड़े

Virat Kohli

अपने करियर के शुरुआती दिनों में विराट कोहली नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाज़ी करते थे. इसके अलावा टीम की परिस्थितियों को देखते हए उन्होंने नंबर 6 और 7 पर भी बल्लेबाज़ी की है. उन्होंन नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 39 मैच में 1767 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक भी अपने नाम किया है, जब टीम से गौतम गंभीर की छुट्टी हुई तो विराट कोहली ने अपनी जगह को नंबर 3 पर विराजमान कर लिया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Ravi Shastri Gautam Gambhir Virat Kohli team india aakash chopra