8 भारतीय क्रिकेटर जिन्हें टीम इंडिया के लिए मात्र एक ही वनडे खेलने का मौका मिला

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
वनडे डेब्यू मैच

भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेला जिसे हर गली में खेला जाता है, इन्हीं जगहों से भारतीय टीम में अपनी काबिलियत के दम पर पहुंचे खिलाड़ियों का सपना का होता है, खुद को टीम में लम्बे समय तक बरकरार रखने का और भारत के लिए हर फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने का। लेकिन वो महान खिलाड़ी ही होते हैं, जो लम्बे समय तक टीम में बने रहते हैं और टीम की जान बन जाते हैं।

हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अपनी काबिलियत के दम पर टीम में जगह तो बना लेते हैं, लेकिन लम्बे समय तक टीम में टिक नहीं पाते या फिर टीम में मौजूद होने के बाद भी किसी फॉर्मेट में सिर्फ डेब्यू मैच ही खेल पाते हैं। हम इस आर्टिकल में 8 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो सिर्फ अपना वनडे डेब्यू मैच ही खेल पाएं हैं।

यह हैं वो 8 खिलाड़ी जो भारत के लिए सिर्फ वनडे डेब्यू मैच ही खेल पाए हैं:-

#1, मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज

भारतीय टीम के 27 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी में गति और बेहतरीन उछाल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन सिराज ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था। हालांकि वो लम्बे समय से भारतीय वनडे टीम में शामिल तो हैं, लेकिन उन्हें दूसरा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि मोहम्मद सिराज भारत के लिए 5 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

#2, वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर

भारतीय टीम के 21 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर बैटिंग ऑलराउंडर हैं। वॉशिंगटन को क्रिकेट पंडित भारत की अगली पीढ़ी का खिलाड़ी बता चुके हैं। सुंदर ने साल 2017 में मात्र 18 साल 69 दिन की उम्र में ही श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेल लिया था। हालांकि सुंदर लम्बे समय से भारत की वनडे टीम का हिस्सा तो हैं, लेकिन उन्हें अभी तक अपना दूसरा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वैसे सुदंर भारत के लिए 4 टेस्ट और 30 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

#3, शिवम दुबे

शिवम दुबे

भारतीय टीम के 27 वर्षीय शिवम दुबे बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। प्रतिभाशाली शिवम दुबे ने साल 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था, पहले ही मैच में दुबे ने 6 गेंदों पर 9 रन और 7.5 ओवर गेंदबाजी करके 68 रन लुटा दिए थे। इसके बाद से ही वो  भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि दुबे भारतीय टीम के लिये 12 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

#4, फैज फजल

publive-image

भारतीय टीम के 35 वर्षीय फैज फजल बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। फैज फजल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था, इस मैच में उन्होंने 61 गेंदों पर शानदार नाबाद 55 रनों के पारी खेली थी। हालांकि अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। जिसकी वजह से वो भारत के लिये सिर्फ एक ही वनडे मैच खेल पाए।

#5, जयंत यादव

जयंत यादव

भारतीय टीम के 31 वर्षीय जयंत यादव दाएं हाथ के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाजी और ठीक-ठाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जयंत यादव ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था, जिसमें उन्होंने बल्ले से 1 गेंद पर 1 रन और गेंदबाजी में 4 ओवर फेंक कर 1 विकेट लिया। हालांकि उसके  बाद से वो भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। वैसे उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच भी खेले हैं।

#6, परवेज रसूल

परवेज रसूल

भारतीय के 32 वर्षीय परवेज रसूल दाएं हाथ के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। बाते दें कि परवेज रसूल जम्मू कश्मीर के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं। रसूल ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करके 2 विकेट लिए लेकिन 60 रन भी दिए, इस मैच  में रसूल को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि उसके बाद वो भारत की वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए। वैसे रसूल ने भारत के लिए एक मात्र टी-20 मैच भी खेला है।

#7, पंकज सिंह

पंकज सिंह

भारतीय टीम के 35 वर्षीय पंकज सिंह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। पंकज सिंह ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेल था। जिसमें उन्होंने बल्ले से नाबाद 3 गेंदों पर 3 रन बनाएं, और गेंदबाजी में उन्होंने 7 ओवर फेंक कर 45 रन तो लुटा दिए लेकिन कोई विकेट नहीं  ले पाए। जिसके बाद से ही वो भारत की वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि पंकज सिंह भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

#8, नमन ओझा

नमन ओझा

भारतीय टीम के 37 वर्षीय नमन ओझा दाएं हाथ के विकेटकीपर और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। ओझा ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 7 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाया था। इसके बाद से ही वो भारत की वनडे टीम में जगह बनाने के सफल नहीं हो पाए हैं। हालांकि नमन ओझा ने भारत के लिए 1 टेस्ट और 2 टी-20 मैच भी खेले हैं।

मोहम्मद सिराज पंकज सिंह परवेज रसूल