विराट कोहली-बेन स्टोक्स

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मैच का आगाज हो चुका है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली और बेन स्टोक्स को बहस करते देखा गया था। लेकिन पहले दिन के खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बताया कि आखिर उन दोनों के बीच क्या बहस हो रही थी।

विराट कोहली-बेन स्टोक्स के बीच हुई थी बहस

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर काफी एक्सप्रेसिव नजर आते हैं। अब इंग्लैंड सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहले ही सेशन में भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आपस में भिड़ गए।

दरअसल, जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 13वां ओवर डालने आए, तब सिराज और स्टोक्स के बीच कुछ बातचीत हुई। जिसके बाद विराट कोहली, बेन स्टोक्स के पास आ गए और दोनों के बीच बहस शुरु हो गई। उसके बाद अंपायर नितिन मेनन और वीरेंदर शर्मा बीच में आए और दोनों को अलग किया। बात यहीं खत्म नहीं हुई. जब बेन स्टोक्स नॉन स्ट्राइकर एंड पर आकर खड़े हुए, तब भी स्टोक्स कोहली को कुछ कह रहे थे. कोहली भी उसका जवाब दे रहे थे।

 Mohammed Siraj ने किया मामले का खुलासा

भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें कब, किसे, कैसे संभालना है। ऐसा ही कुछ वह उस वक्त 13वें ओवर में कर रहे थे, जब बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कुछ कह रहे थे। चौथे मैच के पहले दिन के खत्म होने के बाद Mohammed Siraj ने खुलासा किया कि स्टोक्स पहले उनसे कुछ कह रहे थे, जिसके बाद सिराज ने अपने कप्तान को मामला देखने को कहा। सिराज ने बताया,

“बेन स्टोक्स ने बाउंसर फेंकने के बाद मुझे कुछ बताया, तब मैंने विराट भाई को उन्हें संभालने के लिए कहा और उनके बीच बातचीत हुई।”

पहले दिन रहा भारत का दबदबा

Mohammed Siraj

टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर घरेलू सरजमीं पर शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड की टीम को 205 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया।

पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 59 रनों की अहम पारी खेली। तो वहीं भारत की तरफ से अक्षर पटेल 4, रविचंद्रन अश्विन 3, मोहम्मद सिराज 2 और वॉशिंगटन सुंदर 1 विकेट लिए। पहले दिन तीसरे सेशन में भारत की बल्लेबाजी आई। जहां, टीम का स्कोर 24-1 रहा।