युवराज सिंह के साथ खेले ये 6 खिलाड़ी शायद ही आपको होंगे याद

Table of Contents
भारतीय टीम को अकेले दम पर 2007 तथा 2011 का विश्वकप जितने वाले युवराज सिंह कई सालों तक टीम के बहुमूल्य रत्न रहे हैं. युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 400 से ज्यादा मुकाबले खेले. इस बीच वो कई यादगार मैचों का हिस्से भी रहे हैं. युवराज सिंह ने वर्ष 2000 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और इसके बाद भारत को कई मैच भी जिताए हैं.
युवी ने 402 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 11,778 रन बनाए. इस दौरान युवराज के बल्ले से 17 शतक और 71 अर्धशतक भी निकले. आपको बता दें कि युवराज ने पिछले साल वर्ष 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस बीच सिक्सर किंग अपने शानदार करियर में कई खिलाड़ियों के साथ खेले हैं.
युवराज तो लगातार शोहरत हासिल करते गए, लेकिन उनके साथ खेलने वाले कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारत के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके. उनमें से कई क्रिकेटरों के नाम तो शायद आपको याद भी ना हों. इसी कारण इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे. जिनके साथ युवराज सिंह खेले हैं, जिन्हें आप नहीं जानते होंगे.
6. आकाश चोपड़ा
युवराज सिंह के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों में छठवें खिलाड़ी आकाश चोपड़ा हैं. हिन्दी के मशहूर कमेंटेटर और पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23 की औसत से 437 रन बनाए हैं. आकाश चोपड़ा ने अक्टूबर 2003 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी.
हालाँकि पहले मुकाबले में युवराज आकाश के साथ नहीं खेल पाए थे. लेकिन सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 अक्टूबर से मोहाली में खेला गया था. इस मैच में युवराज सिंह ने टेस्ट में डेब्यू किया था और वो आकाश चोपड़ा के साथ पहली बार खेलते नजर आये थे.
आकाश चोपड़ा ने अक्टूबर 2004 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था. चोपड़ा भारत के लिए सिर्फ टेस्ट में ही खेल पाए हैं. हिन्दी की जबरदस्त कमेंट्री के कारण ही कई लोग आकाश चोपड़ा को जान पाए हैं. क्रिकेटर के तौर पर आकाश चोपड़ा से बहुत कम लोग अवगत हैं.
5. अविष्कार साल्वी
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अविष्कर साल्वी ने सिर्फ 4 वनडे मुकाबले ही खेले हैं. इसमें उन्होंने 30 की औसत से 4 विकेट भी चटकाए. बल्ले के साथ उनके नाम सिर्फ 4 रन ही थे. अविष्कर साल्वी ने 11 अप्रैल 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था.
इस मैच में युवराज सिंह भी खेल रहे थे और उन्होंने 102* रनों की बेहतरीन शतकीय पारी भी खेली थी. यह युवी का वनडे में पहला शतक भी था. साल्वी ने नवंबर 2003 में ही भारत के लिए अपना आखिरी वनडे खेला था. इस मैच में भी युवराज सिंह भारतीय टीम का हिस्सा थे. युवराज सिंह के साथ खेलने के बावजूद साल्वी का नाम देश भर में 2-3 प्रतिशत लोग ही जानते होंगे.
4. अभिषेक नायर
घरेलू क्रिकेट में लगातार बल्ले तथा गेंद से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अभिषेक नायर भारत के लिए 3 मुकाबले खेल चुके हैं. इन तीनों मुकाबलों में अभिषेक नायर ने न सिर्फ बल्ले से कोई रन बनाया. बल्कि विकेट लेने में भी वे नाकामयाब रहे. भारत के लिए नायर ने अपना पहला मुकाबला 3 जुलाई 2009 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
इस मैच में भी युवराज सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. नायर ने अपना आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. युवराज सिंह चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे. इस खिलाड़ी को भी सभी भूल गए होंगे. इसी कारण अभिषेक नायर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं.
3. परवेज रसूल
भारत के प्रतिभाशाली ऑफ स्पिनर परवूज रसूल जम्मू कश्मीर से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. भारत के लिए एक वनडे और एक टी20 मुकाबला ही खेले हैं. रसूल ने जून 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला खेला था, लेकिन इस मैच में युवराज सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. रसूल ने डेब्यू मैच में 2 विकेट लिए थे.
26 जनवरी 2017 को कानपूर में इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में परवेज रसूल ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की. इस मैच में रसूल ने एक विकेट लिया था. युवराज सिंह भी इस मैच में खेले थे. हालांकि इसके बाद रसूल भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं. परवेज रसूल को भी शायद ही सभी लोग जानते होंगे. परवेज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
2. वेणुगोपाल राव भी खेल चुके हैं युवराज सिंह के साथ
भारतीय टीम के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज वेणुगोपाल राव भी इस लिस्ट में शामिल हैं. भारत के लिए वेणुगोपाल राव ने कुल 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24.22 की औसत से 218 रन बनाए. राव ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था. इस मैच में युवराज सिंह भी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और दोनों में साथ में खेले थे.
वेणुगोपाल राव ने मई 2006 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला था. यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था. हालांकि युवराज सिंह इस मैच में नहीं खेले थे. वेणुगोपाल हमारी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
1. मोहित शर्मा
भारतीय टीम के लिए 2015 वर्ल्ड कप में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहित शर्मा को भी अब लोग भूलते जा रहे हैं. मोहित कुछ समय के लिए भारतीय टीम का स्थायी हिस्सा हो गए थे. हालाँकि भुनेश्वर कुमार तथा शमी के कारण मोहित शर्मा टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
मोहित ने भारत के लिए 26 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेले हैं. अपने करियर में अभी तक मोहित शर्मा ने भारत के लिए 26 मैचों में 31, तो टी20 मुकाबले में 8 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. मोहित शर्मा ने अगस्त 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का पहला मैच खेला था.
युवराज सिंह के साथ मोहित शर्मा पहली बार 24 नवंबर 2013 को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में खेले थे. मोहित शर्मा भारत के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे. इस मैच में युवराज सिंह टीम में मौजूद नहीं थे. मोहित हमारी इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.