कमाई के मामले में धोनी और रोहित से कम नहीं हैं इन 7 भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां

Published - 13 Mar 2024, 06:57 AM

कमाई के मामले में धोनी और रोहित से कम नहीं हैं इन 7 भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियां

मौजूदा समय में आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है. इस जानलेवा महामारी के चलते आज पूरी दुनिया अपने घर में कैद है. सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स और बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं को भी स्थगित कर दिया गया है. भारत सहित अभी भी कई देश ऐसे है, जो लॉकडाउन अभी भी लागू है.

लॉकडाउन के चलते आज सभी खिलाड़ी भी अपने अपने घरों पर अपने परिवार वालों के साथ कीमती समय व्यतीत कर रहे है. हम सभी जानते है, कि पूरे सालभर में भारतीय क्रिकेटर ज्यादातर अपने क्रिकेट कार्यक्रम में व्यस्त रहते है, वहीं उनकी पत्नियाँ भी अपने-अपने कार्यो में व्यस्त रहती है.

आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में भारतीय टीम के क्रिकेटरों की पत्नियों के व्यवसाय के बारे में ही बताएंगे. आइये डालते हैं भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटरों की पत्नियों के व्यवसाय पर एक नज़र :

साक्षी धोनी - महेंद्र सिंह धोनी

क्रिकेट के दुनिया की सबसे मशहूर महिला, साक्षी धोनी आम्रपाली माही डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड में संचालक के रूप में कार्यरत हैं. अपने पति धोनी से मिलने से पहले साक्षी ताज में कार्य करती थी. अब वह आम्रपाली माही डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड में संचालक हैं, और उनके आईटी के 25% शेयर हैं.

मयंती लैंगर - स्टुअर्ट बिन्नी

मशहूर टीवी प्रस्तुतकर्ता मयंती क्रिकेट को बहुत करीबी से फॉलो करती हैं. जैसा की सब कहते है, कि एक कामयाब आदमी की पीछे एक महिला का हाथ होता है, उनके के लिए यह महिला सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. मयंती लैंगर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. आज स्टुअर्ट बिन्नी से ज्यादा लोग मयंती को पहचानते है.

रितिका सजदेह - रोहित शर्मा

रितिका और भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 2015 वर्ष में शादी के बंधन में बंधे थे. भारतीय सलामी बल्लेबाजी की पत्नी की एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म में हिस्सेदार है. वह अपने कजिन बंटी सजदेह के साथ एक फर्म में काम करती हैं. इसी स्पोर्ट्स फर्म से रोहित और रितिका का मिलन हुआ था.

दीपिका पल्लिकल- दिनेश कार्तिक

दीपिका पल्लिकल दिनेश कार्तिक की पत्नी हैं, दीपिका भारत की मशहूर स्क्वाश खिलाडी हैं. दीपिका के पास कुछ विज्ञापन भी हैं. दीपिका विश्व स्तर की स्टार हैं.

प्रियंका चौधरी -सुरेश रैना

प्रियंका भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना की पत्नी है. प्रियंका कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (केआईटी) से बी टेक ग्रेजुएट हैं. वर्तमान में प्रियंका बैंक में कार्यरत है.

तन्या वाधवा- उमेश यादव

तन्या भारतीय तेज गेंदबाज़ उमेश यादव की पत्नी है. तन्या दिल्ली की बहुत कामयाब फैशन डिज़ाइनर हैं, उमेश और तन्या की शादी 2015 में हुई.

अनुष्का शर्मा- विराट कोहली

प्रख्यात बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भारत के कप्तान विराट कोहली की पत्नी है. अनुष्का ने बॉलीवुड में कई बड़ी हिट मूवी दी है, अनुष्का क्लीन स्टेट फिल्म्स प्रोडक्शन लिमिटेड की मालिक भी हैं.

Tagged:

विराट कोहली रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना उमेश यादव
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.