6,6,6,6,6,6,6..... 42 गेंदों पर आंद्रे रसेल ने जड़ा शतक, 3 चौके 11 छक्कों से गेंदबाजों का किया काम-तमाम

Published - 24 Jan 2025, 10:39 AM

andre russell

कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) क्रिकेट जगत के आक्रमक बल्लेबाजों में से एक है। निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी कर उन्होंने पूरी दुनिया को अपने बल्ले की ताकत साबित कर दी। इस विंडीज़ बल्लेबाज ने अपने 17 साल के लंबे क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं। इस बीच एक टी20 मैच में उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से बवाल ही काट दिया। ब्रेंडन मैक्कुलम के टीम के खिलाफ छक्के-चौकों की बरसात करते हुए आंद्रे रसल (Andre Russell) ने 42 गेंदों में शतक जड़ डाला।

आंद्रे रसल के बल्ले ने काटा बवाल

Andre russell

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसल (Andre Russell) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शानदार रहा है। सीमित ओवर के क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है। इसके अलावा वह भारत और विदेशों में टी20 लीगों में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बीच कैरबिया प्रीमियर लीग 2016 के एक मैच में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। 5 अगस्त को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में आंद्रे रसेल ने अपनी इस तूफ़ानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।

गेंदबाजों की लगाई क्लास

Andre russell

टॉस जीतकर ट्रिनबागों नाइट राइडर्स ने जमैका तल्लावाह्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पट 195 रन बनाने में कामयाब हुई। इस स्कोर में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 100 रनों का योगदान दिया। 227.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने छक्कों की झड़ी लगा दी। अपनी इस तूफ़ानी पारी में उन्होंने 11 छक्के और तीन चौके जमाए और 100 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला।

लगाई छक्के-चौकों की झड़ी

मैच के हाल पर नजर डाली जाए तो जमैका तल्लावाहस द्वारा 196 रनों का लक्ष्य दिए जाने के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स केवल 110 रन ही बना सकी। बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली टीम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन में असफल रही। पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम भी आठ रन बनाकर आउट हो गए। हाशिम अमला 37 रन और कॉलिन मुनरो ने 38 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई भी खिलाड़ी दस रन का आंकड़ा नहीं छू सका। स्टार बल्लेबाज सुनील नरें भी 6 रन ही बना पाए।

यह भी पढ़ें: बाबर-कोहली समेत ये 5 खिलाड़ी बन सकते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', देखें लिस्ट में शामिल 3 और बड़े नाम

यह भी पढ़ें: 9 मार्च को हो सकता रोहित शर्मा के करियर का अंतिम मैच, इसी दिन गिल-पंत कंधे पर उठाकर दे सकते हैं विदाई

Tagged:

chris gayle Andre Russell Caribbean Premier League
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.