9 मार्च को हो सकता रोहित शर्मा के करियर का अंतिम मैच, इसी दिन गिल-पंत कंधे पर उठाकर दे सकते हैं विदाई
Published - 24 Jan 2025, 07:23 AM

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिरी दौरे में प्रवेश कर चुके हैं. खबरे हैं कि वह खराब फॉर्म के चलते जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. रोहित भारत के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. पिछले साल उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 प्रारूप में चैंपियन भी बनाया. ऐसा में बीसीसीआई को उनकी विदाई के लिए फेयरवेल मैच का बंदोबस्त करना तो बनता है. खबर हैं कि 9 मार्च को रोहित शर्मा को साथी खिलाड़ी कंधे पर उठाकर एक यादगार विदाई दे सकते हैं...
9 मार्च को Rohit Sharma खेल सकते हैं अपना आखिरी मैच ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/CmQNKVMMf7tOBoJlHDjN.png)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. 37 वर्षीय हिटमैन पर संन्यास का दबाव दिया जाने लगा है. लेकिन, टीम इंडिया उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलगी. जबकि लीग का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. अगर, भारतीय टीम फाइनल का सफर तय करती है तो 9 मार्च को एतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा.
वहीं टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल हो जाती है तो इस खास मौके पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे प्रारूप को अलविदा कर सकते हैं. वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का इससे अच्छा मौका और नहीं होगा. क्योंकि, रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 24 का टाइटल जीतने के बाद कुछ इसी अंदाज में टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल जीतने के बाद हिटमैन संन्यास लेते हैं तो साथी खिलाड़ी उन्हें सचिन तेंदुलकर की तरह कंधे पर बिठाकर यादगार विदाई देने में कोई कोताही नहीं करना चाहेंगे.
रोहित शर्मा 3 बार चैंपियंस टीम का रहे हैं हिस्सा
टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 विश्व कप 2007 फाइनल खेला थाय. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस चैंपियंस टीम का हिस्सा थे. वहीं साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी. भारत महेंद्र सिह धोनी की कप्तानी में टाइटल जीतने में कामयाब रही. रोहित शर्मा इस एतिहासिक जीत का भी गवाह बने.
वहीं साल 2024 में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत में रोहित शर्मा खुद कप्तान थे, इस तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 बार चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा बने. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपनी कप्तानी में भारत को दूसरी पारी चैंपियंस ट्रॉफी में विजयी बना सकते हैं.
यह भी पढ़े: IND vs ENG: दूसरे टी20 से पहले चेन्नई के मौसम ने डराया, बारिश को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए पिच का हाल
Tagged:
team india Champions trophy 2025 rishabh pant Rohit Sharma