Anmolpreet Singh: देश में इस समय रणजी ट्रॉफी चल रही है। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी खेली गई, जिसमें कर्नाटक ने जीत दर्ज की। इस बार विजय हजारे टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। इनमें मयंक अग्रवाल, करुण नायर और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनके साथ ही एक और बल्लेबाज ऐसा रहा, जिसने बल्ले से तूफानी खेल दिखाया। उसने महज 21 गेंदों में 100 रन से ऊपर बना डाले। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि अनमोलप्रीत है। आइए आपको बताते हैं उनकी पारी के बारे में....
Anmolpreet Singh ने वनडे में बल्ले से मचाया कहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/SRH-player-anmolpreet-singh-hit-76-runs-in-54-balls-in-Sher-E-Punjab-T20-Cup-2023.png)
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान पंजाब ने अरुणाचल को 9 विकेट से हरा दिया। पंजाब की जीत की मुख्य वजह अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) रहे। उनकी शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने 12 ओवर में ही मैच जीत लिया। उन्हें उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/b2690708-47d.png)
ये भी पढ़िए : श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड फाइनल! मयंक यादव-वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू
महज 21 गेंदों पर बनाए 102 रन
अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने 45 गेंदों पर 115 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। यानी उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों पर 102 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि अनमोल की पारी काफी विध्वंसक रही होगी। अगर मैच की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 164 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम ने सिर्फ 12.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है उनका अब तक का सफर
अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने इस दौरान काफी अहम भूमिका निभाई। अगर उनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने लिस्ट ए में पंजाब के लिए 57 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.02 की औसत से कुल 1881 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 141 रन रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास और टी20 में 46 और 71 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2880 और 1382 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में शामिल ये 5 खिलाड़ी रणजी में हुए फ्लॉप, बढ़ाई गंभीर की टेंशन, हार की आई नौबत