चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में शामिल ये 5 खिलाड़ी रणजी में हुए फ्लॉप, बढ़ाई गंभीर की टेंशन, हार की आई नौबत
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया के पाँच प्लेयर का परफॉरमेंस बेहद शर्मनाक देखने को मिला है, जिसके बाद आईसीसी इवेंट से पहले गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ने वाली है।
Champions Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी खेलते नजर आ रहे हैं। इनमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक देखने को मिला है। खासकर पांच खिलाड़ियों ने सबसे लचर खेल दिखाया है, जिसके बाद आईसीसी इवेंट से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ने वाली है। अब कौन हैं ये पांच खिलाड़ी, आइए जानते हैं...?
Champions Trophy 2025 से पहले रणजी में ये 5 खिलाड़ी सुपर फ्लॉप
Rohit Sharma रणजी ट्रॉफी में नहीं चला बल्ला Photograph: (Google Images)
दरअसल, रणजी ट्रॉफी में निराशाजनक खेल दिखाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ऋषभ पंत हैं। आपको बता दें कि ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 ) के लिए भारत की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन इनका हालिया प्रदर्शन काफी टेंशन बढ़ाने वाला है। ये पांचों खिलाड़ी रणजी में अपनी घरेलू टीम के लिए खेलते हुए निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
रोहित-गिल समेत ये खिलाड़ी निजी स्कोर पर पवेलियन पहुंचे
मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रमश: 3 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब की ओर से शुभमन गिल भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि श्रेयस अय्यर ने शुरुआत में अपना आक्रामक तेवर जरूर दिखाया। लेकिन वे भी मुंबई की ओर से महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। चिंताजनक बात यह है कि ये पांचों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 ) में टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज होने वाले हैं। ऐसे में अगर आगामी मैच यह प्लेयर ऐसा ही परफॉरमेंस जारी रखते है तो टीम इंडिया को नुकसान मेगा ईवेंट में होना तय है।
टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों का प्रदर्शन अहम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी से खेला जाएगा, जो बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास अपनी शानदार फॉर्म को फिर से हासिल करने का मौका है। क्योंकि अगर भारतीय खिलाड़ी ऐसी फॉर्म के साथ टूर्नामेंट में उतरते हैं, तो भारत का ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना तय है।