Shubman Gill: भारत को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। इसके लिए घरेलू क्रिकेट में खेल सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं। ताकि वे आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। लेकिन इस मैच से भारत की टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के साथ अचानक कुछ ऐसा हुआ है, जिसने टीम इंडिया और फैंस को मुश्किल में डाल दिया है। अब आइए जानते हैं कि आखिर वो क्या है...?
रणजी ट्रॉफी में Shubman Gill के साथ ऐसा हुआ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/06/HTz7TIe49hN6KqFJ9elH.jpg)
दरअसल, टीम इंडिया के खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण के 6 राउंड में खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के रणजी में खेलने की वजह अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करना है। इसी कड़ी में शुभमन गिल (Shubman Gill) भी पंजाब के साथ कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन पहले ही मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वह महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया।
गिल महज 4 रन बनाकर आउट हो गए
शुभमन गिल (Shubman Gill) का इतने निजी स्कोर पर आउट होना चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है। क्योंकि वह हर हाल में भारतीय टीम में जगह बनाएंगे, क्योंकि वह उपकप्तान की भूमिका में हैं। यही वजह है कि वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर भी आएंगे। ऐसे में उपकप्तान होने के नाते टीम इंडिया उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। लेकिन यहां गिल निजी स्कोर पर आउट हो रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि गिल ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा भी रणजी में निजी स्कोर पर आउट हो चुके हैं, जिससे टेंशन काफी बढ़ने वाली है।
रोहित और गिल का हालिया फॉर्म खराब
अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा के हालिया फॉर्म पर नजर डालें तो रोहित ने 3 मैचों और 5 पारियों में 6 की खराब औसत से 31 रन बनाए हैं। वहीं गिल ने 3 मैचों की 5 पारियों में 93 रन बनाए। उन्होंने 18 की औसत से रन बनाए।
ये भी पढ़िए: रणजी ट्रॉफी खेलने में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को आती है शर्म, टीम में हिस्सा ना लेने के लिए बनाते रहते हैं अजीबो-गरीब बहाने