रणजी ट्रॉफी खेलने में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को आती है शर्म, टीम में हिस्सा ना लेने के लिए बनाते रहते हैं अजीबो-गरीब बहाने
Published - 23 Jan 2025, 04:03 AM

Table of Contents
Ranji Trophy: टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2025 के दूसरे राउंड में खेलने जा रहे हैं। कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के आदेश के बाद ऐसा हुआ है। इस दौरान दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी सामने आए हैं, जो घरेलू क्रिकेट ना खेलने के लिए अक्सर अगर-मगर जैसे बहाने बनाते रहते हैं। इस बार भी इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में किसी भी तरह से हिस्सा ना लेना पड़े इसके लिए कई अजीबो गरीब बहाने बनाए ताकि खेलना ना पड़े। लेकिन, इस बार इन्हें मैदान पर उतरने का फैसला करना ही पड़ा। आखिर कौन हैं ये 2 खिलाड़ी जिन्हें रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने में शर्म आती है, जानेंगे इस रिपोर्ट में....?
हमेशा रणजी खेलने से कतराते रहते हैं ये 2 खिलाड़ी
दरअसल, यहां जिन खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) नहीं खेलने की बात कही जा रही है। वो कोई और नहीं बल्कि खुद विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। हालांकि इन दोनों ने कभी आधिकारिक तौर पर ये नहीं कहा कि वो रणजी नहीं खेलना चाहते। लेकिन इनके अजीबोगरीब बयानों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी भी तरह से बस घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। सबसे पहले रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
विराट और रोहित नहीं खेलना चाहते
इस दौरान रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने के सवाल पर रोहित ने कहा कि क्रिकेट में इतना क्रेज बढ़ गया है। तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी का रणजी के लिए उपलब्ध होना मुश्किल है। विराट कोहली ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन उन्होंने 2012 से कोई रणजी मैच नहीं खेला है। यहां तक कि ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि विराट को इंजरी हो गई है, जो शायद एकमात्र अफवाह ही थी। दिल्ली की टीम हमेशा से ही उन्हें तवज्जो देती रही है लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धता दर्ज नहीं कराई।
यहां तक कि इस बार भी ऐसी खबरें आई कि रोहन जेटली ने उन्हें रणजी खेलने पर काफी मनाया तो जाकर उन्होंने हामी भरी है। इसके अलावा बीसीसीआई ने रणजी खेलना अब सभी खिलाड़ियों के अनिवार्य कर दिया है इसलिए भी मजबूरन रोहित शर्मा और विराट को खेलने का फैसला लेना पड़ा है।
दोनों का हालिया प्रदर्शन रहा है निराशाजनक
रोहित शर्मा के हालिया टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 पारियों में 7 की खराब औसत के साथ कुल 68 रन बनाए हैं। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पांच मैचों की 9 पारियों में 193 रन बनाए हैं। उनका औसत 21 का रहा है। आंकड़े बताते हैं कि दोनों कितने फ्लॉप फॉर्म में हैं। ऐसे में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने में कोई शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए। आखिरकार ये वही बेस है जहां से साबित कर इन खिलाड़ियों ने टीम में डेब्यू किया था। ऐसे में घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए आनाकानी करने का इन दिग्गजों का फैसला समझ से परे है।
ये भी पढ़िए: 6,6,4,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा का क्लास! 548 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, बनाए इतने रन
Tagged:
team india Ranji trophy Virat Kohli Rohit Sharma