6,6,6,6,6,6.... तिलक वर्मा का भौकाल, अफ्रीका के बाद इस टूर्नामेंट में जड़ा तीसरा टी20 शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 151 रन

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने तूफानी बैटिंग से टी20 फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन फैंस को खूब एंटरटेनमेंट किया है. अब टी20 में फॉर्मेट में वर्मा ने इस टीम के खिलाफ जड़ा तीसरा शतक... 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Tilak Varma का बल्ला उगल रहा है आग, साउथ अफ्रीका के बाद इस टीम के खिलाफ जड़ा टी20 में जड़ा तीसरा शतक 

Tilak Varma का बल्ला उगल रहा है आग, साउथ अफ्रीका के बाद इस टीम के खिलाफ जड़ा टी20 में तीसरा शतक 

Tilak Varma: भारतीय टीम के 22 वर्षीय खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपनी पिछली कुछ पारियों से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. खासकर उन्होंने टी20 फॉर्मेंट में विस्फोटक बल्लेबाजी की है. जिसके बाद से उन्हें भविष्य का युवराज सिंह माना जा रहा है. क्योंकि, तिलक का बैटिंग करने का अंदाज का कुछ सिक्सर सिंह के मिलता झुलता है. बता दें कि वर्मा टी20 में उनका बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने T20 फॉर्मेट में फैंस को एंटरटेनमेंट किया है. अफ्रीका में बैक टू बैक शतक ठोकने के बाद उन्होंने तीसरी सेंचुरी अब इस टूर्नामेंट में ठोक चौंका दिया है. 

Tilak Varma ने साउथ अफ्रीका में जड़े थे 2 शतक

Tilak Varma ने साउथ अफ्रीका में जड़े 2 शतक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी शामिल किया गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उन्हें लगातार सभी मुकाबले में खेलने का मौका मिला. लेकिन, शुरुआती 2 मैचों में तिलक के बैट से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली.

लेकिन, उन्होंने तीसरे टी20 मैच में 57 गेंदों में नाबाद 107 रनों की पारी खेली . जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. वहीं तिलक का बल्ला यहीं नहीं थमा. उन्होंने चौथे मुकाबले में लगातार 47 गेंदों में नाबाद 120 रनों की पारी खेली. 9 चौके औरक 10 छक्के शामिल रहे. 

इस टीम के खिलाफ जड़ा तीसरा शतक 

तिलक वर्मा (Tilak Varma) घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की टीम से क्रिकेट खेलते हैं. पिछले साल अक्टूबर में में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हैदराबाद का सामना बड़ौदा से हुआ था. इस मैच में कप्तानी करते हुए तिलक वर्मा ने अपनी बैटिंग से दिल जीत लिया था.

वर्मा ने बड़ौदा के खिलाफ तिलक वर्मा ने शानदार बैटिंग का मुशायरा पेश किया था. तिलक ने सिर्फ 69 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से16 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले. लेकिन, उनकी इस पारी से टीम को कोई जीत नहीं मिल सकती. बड़ौदा की टीमने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया था. 

 क्रिकेटिंग करियर में लगा चुके हैं 15 शतक

तिलक वर्मा (Tilak Varma)  एक प्रतिभा खिलाड़ी है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. बता दें कि तिलक 22 साल की उम्र में अपने क्रिकेटिंग करियम में अभी तक 15 शतक बना चुके हैं. तिलक ने फर्स्ट क्लास में 5, टी20 में 3 और लिस्ट ए में 5 शतक जड़ चुके हैं. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में 2 शतक बनाए हैं. 

यह भी पढ़े: अंतिम 4 टेस्ट के लिए कोच गंभीर ने बदला भारत का कप्तान-उपकप्तान, अब इन 2 दिग्गजों को सौंपी कमान

Syed Mushtaq Ali Trophy indian cricket team IND VS SA Tilak Varma