अंतिम 4 टेस्ट के लिए कोच गंभीर ने बदला भारत का कप्तान-उपकप्तान, अब इन 2 दिग्गजों को सौंपी कमान

पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बदलाव करने का मन बनाया है। ऐडिलेड से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान में बदलाव कर हेड कोच ने चौंका दिया है।...

author-image
CAH Cricket
New Update
Gautam Gambhir

भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारत के लिए जीत हासिल करना काफी अहम माना जा रहा है। पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बदलाव करने का मन बनाया है। ऐडिलेड से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान में बदलाव कर उन्होंने चौंका दिया। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी ये जिम्मेदारी….

यह भी पढ़िए- रहाणे या पुजारा नहीं, बल्कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 4 टेस्ट में इन 2 युवा बल्लेबाजों की होगी एंट्री

अंतिम 4 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव

पर्थ टेस्ट के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव करते दिखाई देंगे। फिलहाल टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह बाकि बचे 4 मैचों के लिए कप्तान नहीं होंगे। रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है। इसी के साथ शुभमन गिल की भी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। प्रैक्टिस के दौरान उंगली में चोट लगने के कारण उन्हें पर्थ टेस्ट से बाहर होना पड़ा था।

ऐडिलेड में रोहित शर्मा की होगी वापसी

Gautam Gambhir

पर्थ टेस्ट के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला ऐडिलेड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होगी। आपको बता दें निजी कारणों के चलते उन्होंने इस सीरीज के पहले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी वापसी होते ही टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज भी मिल जाएगा और कमान एक बार फिर हिटमैन अपने हाथों में ले लेंगे। इसके साथ ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और भी कई बड़े बदलाव दूसरे टेस्ट में करते हुए दिख सकते हैं।

बुमराह संभालेंगे उपकप्तानी की जिम्मेदारी

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाकि बचे 4 मैचों में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ रोहित और शुभमन की टीम इंडिया में वापसी होती है तो दो खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ेगा। अभी यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि कौन से खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाएगा। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए भी ये फैसला काफी मुश्किल होने वाला है। 

यह भी पढ़िए- शमी-श्रेयस की एंट्री, तो ये 2 दिग्गज हुए बाहर, आखिरी 4 टेस्ट के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

jasprit bumrah ind vs aus Gautam Gambhir Rohit Sharma