बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का जन्म क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी के न्यूज़ीलैंड में हुआ है. उन्होंने उसी टीम के खिलाफ चौके- छक्कों की झड़ी लगा दी. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भी अफसोस हो रहा होगा कि भाई हमसे कौन- सी भूल हो गई जो इतनी बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं. जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में बेन स्टोक्स ने 182 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनका रौद्र रूप देखने को मिला.
Ben Stokes ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में ठोके 182 रन
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को आक्रमक बल्लेबाजी करना पसंद है. यह स्वाभाविक खेल हैं. वह टेस्ट में भी इसी शैली से बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. इसलिए उनकी गिनती दुनिया से सबसे घातक ऑल राउंडर्स में होती है. वहीं बेन स्टोक्स ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक ऐसी यादगार पारी खेली थी. जिसे आज भी याद किया था.
चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए स्टोक्स का रौद्र रूप देखने को मिला. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 124 गेंदें खेली और 15 चौके और 9 छक्कों की मदद से 182 रन ठोक दिए. यह उनके एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे बेस्ट पारियों में से है. वनडे में यह उनका सर्वोच्च स्कोर भी है.
ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ 182 रनों की पारी खेलने के बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) खास क्लब में शामिल हो गए. उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. जबकि दूसरे नंबर जेसन रॉय हैं जिन्होंने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन बनाए थे. वहीं तीसरे पायदान पर एलेक्स हेल्स है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 में 171 रनों की पारी खेली थी.
इंग्लैंड की जीत की हीरो बने थे बेन स्टोक्स
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में तीसरा वनडे मैच खेला गया था. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 181 रनों से जीत लिया था. इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग की और 368 रन बनाए. जबाव में कीवी टीम 187 रनों पर ही सिमेट गई. इस जीत के हीरो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रहे. जिन्होंने 182 रों की विशाल पारी खेली. उनकी इस जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित भी किया गया.
यह भी पढ़े: मोहम्मद सिराज के गुस्सैल हरकतों पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- वो ऑस्ट्रेलिया के लिए विलेन बन गया है अब उसे…