साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) अपनी आतिशी पारियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर सभी क्रिकेट लीग में अपनी तूफानी पारियों के दम पर टीमों को जीत दिलाई है। बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने एक ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली थी जो कि इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो चुकी है। बांग्लादेश के हर एक गेंदबाज की मिलर ने जमकर धुनाई करते हुए तूफानी शतक जड़ा…
यह भी पढ़िए- एडिलेड में टीम इंडिया के हार के विलेन रहे ये 5 खिलाड़ी, 2 का तो तीसरे टेस्ट से पत्ता कटना तय
किलर-मिलर का तूफानी शतक
साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने आतिशी पारी खेलते हुए बांग्लादेश के हर गेंदबाज की धुनाई कर डाली। साल 2017 में बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका के टी20 मुकाबले में मिलर ने 101 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने केवल 36 गेंदों का सामना किया। 53 मिनट तक मैदान पर रहे मिलर के सामने कोई भी बांग्लादेशी गेंदबाज लय में नजर नहीं आया।
मिलर के तूफान में उड़ी बांग्लादेश
दाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) के धमाकेदार शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हरा दिया। अपनी इस पारी के दौरान मिलर पूरे रंग में नजर आए और उन्होंने 36 गेंदों में शतक जड़ दिया। अपनी इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 280 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मिलर के बल्ले से ये अब तक का सबसे तेज शतक रहा है और उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की जीत
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले में मिलर (David Miller) के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम किसी भी समय मैच में जीतती हुई नजर नहीं आई। बांग्लादेश की पूरी टीम 141 के स्कोर पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने 83 रनों से मुकाबला जीत लिया।
यह भी पढ़िए- WTC फाइनल में टीम इंडिया के जाने का टूटा सपना, ये 3 खिलाड़ी बने रास्ते का रोड़ा