इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) क्रिकेट जगत के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से कई कारनामे किए हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। इस बीच न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मैच में बेन स्टोक्स ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने (Ben Stokes) 50 ओवर के क्रिकेट में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
बेन स्टोक्स ने खेली ऐतिहासिक पारी
इंग्लिश ऑरलाउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताए हैं। कई मौकों पर उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी इंग्लैंड के लिए वरदान साबित हुई है। ऐसा ही कुछ पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में देखने को मिला था। 13 सितंबर को द ओवल में दोनों टीमों के बीच चार मैच की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कीवी कप्तान टॉम लेथम ने पहले बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड को न्योता दिया। पारी की पहली गेंद पर भी टीम ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विकेट खो दिया।
बेन स्टोक्स ने बनाए 187 रन
जो रूट का बल्ला भी खामोश रहा और चार रन बनाकर वह पवेलीयन लौट। ये दोनों विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा डेविड मलान और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 368 तक पहुंचाया। अन्य कोई भी खिलाड़ी 40 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। बेन स्टोक्स ने कीवी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए 146.77 के स्ट्राइक रेट से 124 गेंदों में 182 रन बनाए। अपनी इस पारी में वह 15 चौके और नौ छक्के जड़ने में सफल रहे। उनकी डेविड मलान के साथ तीसरे विकेट के लिए 199 रन की बड़ी साझेदारी हुई।
खेली अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
गौरतलब है कि यह बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। बात की जाए मैच की तो 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 187 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसके हाथ 181 रन से हार लगी। डेविड मलान 95 गेंदों पर 96 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट 114 मुकाबलों की 99 पारियों में 3463 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 24 अर्धशतक शामिल है। 107 टेस्ट मैच खेलते हुए वह 13 शतक की बदौलत 6562 रन बना चुके हैं। 43 टी20 मैच में बेन स्टोक्स ने 585 रन बनाए हैं।