6,6,6,6,6,4,4,4...., रणजी ट्रॉफी से भारत को मिल गया दूसरा कोहली, ठोके 921 रन, जड़े 81 चौके 9 छक्के

Published - 02 Feb 2025, 09:57 AM

Virat Kohli vs Shubham Sharma

Ranji Trophy: भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी घरेलू प्रथम श्रेणी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते दिखाई दिए, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे। जहां कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई का प्रतिनिधित्व किया तो वहीं दिल्ली के लिए किंग कोहली ने 12 साल बाद प्रथम श्रेणी (Ranji Trophy) में वापसी की। कोहली ने जहां रेलवे के खिलाफ एक पारी में सिर्फ 6 रन बनाए तो वहीं, रोहित शर्मा ने 3 और 28 का स्कोर बनाया, लेकिन अब टीम इंडिया को रणजी (Ranji Trophy) में दूसरा कोहली मिल गया है, जो गेंदबाजों की जमकर धुनाई करता है।

भारत को मिला दूसरा कोहली!

विराट कोहली फिलहाल एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह 5 टेस्ट की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन की बना सके थे, जिसमे एक शतक शामिल था। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में भी वह सिर्फ 6 रन ही बना सके। लेकिन वहीं, मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कप्तान शुभम शर्मा (Shubham Sharma) कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

वह अब तक रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy) में खेले 7 मैच की 11 पारियों में 102.33 के अद्भुत औसत के साथ 921 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक मारे हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 240 रन है। शुभम को भारत का अगला विराट कोहली माना जा रहा है क्योंकि वह भी अपनी टीम के लिए उसी तरह की मैच विनिंग पारियां खेलते हैं, जिस तरह से कोहली टीम इंडिया के लिए कई बार खेल चुके हैं।

चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी

शुभम शर्मा विकटों के बीच रन दौड़ने में जीतने बेहतर हैं उतने ही बेहतर वह बाउंड्री हासिल करने में भी हैं। वह अब तक रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस सीजन रणजी में कुल 81 चौके मार चुके हैं, जबकि उनके बल्ले से इस दौरान 9 शानदार छक्के भी निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 63.95 का है, जो एक टेस्ट खिलाड़ी के लिए काफी बेहतर माना जाता है। 31 वर्षीय शुभम शर्मा अगर आगामी सीजन में भी इसी तरह का दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो यकीनन उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

शुभम का करियर

शुभम ने साल 2013 में मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी डेब्यू (Ranji Trophy) मैच किया था, जिसके बाद से वह अब तक एमपी के लिए कुल 65 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 40.78 की दमदार औसत के साथ 3915 रन मारे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 10 शतक और 23 अर्धशतक भी निकले हैं। शुभम को लंबी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है।

वहीं, लिस्ट ए में शुभम ने मध्य प्रदेश के लिए 44 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1477 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 17 टी20 मैचों में उनके नाम 290 रन है। इस दौरान वह एक फिफ्टी बनाने में सफल रहे हैं। बल्ले के अलावा वह गेंद से भी विकेट चटका चुके हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 23, फर्स्ट क्लास में 26 और टी20 में एक विकेट दर्ज है। वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जगह खाने के लिए भूखे शेर की तरह बैठे हैं ये 3 विकेटकीपर, बस एक गलती करने का कर रहे हैं इंतजार

ये भी पढ़ें- जिसे 10 करोड़ देकर CSK ने अपनी टीम में किया शामिल, वही बना हार का कारण, अपनी ही टीम के खिलाफ लिये 3 विकेट

Tagged:

Ranji trophy Virat Kohli Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.