CSK: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को नई टीमों का साथ मिला है। ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन समेत कई खिलाड़ी अगले सीजन में नई टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे। नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों ने कई ऐसे फैसले लिए, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने एक खतरनाक बल्लेबाज को रिलीज करके खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में लगातार शानदार बल्लेबाजी कर इस खिलाड़ी ने CSK को आईना दिखाने का काम किया।
इस खिलाड़ी को रिलीज कर CSK ने की गलती!
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने केवल पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। ऋतुराज गायकवाड, एमएस धोनी, शिवम दुबे, मथीशा पाथिराना और रवींद्र जडेजा को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी ने 65 करोड़ रुपए लूटा दिए। हालांकि, इस बीच सीएसके ने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को खरीदने में कोई भी रुचि नहीं दिखाई।
ऑक्शन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चेन्नई उनके लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, अब अजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शानदार बल्लेबाजी कर फ्रेंचाइजी के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की लगाई क्लास
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई की ओर से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने अब तक कई शानदार पारियां खेली है। इस बीच 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने बवाल काट दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 175.92 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 95 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और चार शामिल है। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने चार विकेट से जीत हासिल की। वहीं, अगर बात की जाए अजिंक्य रहाणे के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के प्रदर्शन की तो उन्होंने अब तक छह मुकाबलों की पांच पारियों में 50 की औसत से 250 रन बनाए हैं।
इस टीम की चमकाएंगे किस्मत!
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भले ही CSK ने उन पर दांव नहीं खेला लेकिन, दूसरे राउंड में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपए का बेस प्राइस देकर अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी के लिए दमदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा उन्हें केकेआर का कप्तान बनने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी मिलती है या नहीं?