6,6,6,4,4,4,4,4..., रणजी में रिंकू सिंह का तूफान, 163 रनों की धुआंधार पारी से गेंदबाजों की बिखेरी गिल्लियां!

Published - 18 Feb 2025, 10:34 AM

Rinku Singh Ranji Match

Rinku Singh: भारतीय टीम के युवा मध्य क्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह भारत की टी20आई टीम का अहम हिस्सा हैं। इस बाएं हाथ विस्फोटक खिलाड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर आकर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। जबकि रणजी ट्रॉफी में भी रिंकू सिंह (Rinku Singh) कई दमदार पारियां खेल चुके हैं। उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए नाबाद 163 रन की धमाकेदार पारी खेलकर गेंदबाजों की गिल्लियां बिखेर दी थीं। रिंकू की इस पारी शानदार पारी में 13 चौके और दो लंबे-लंबे छक्के शामिल थे, जिसके दम पर यूपी पहली पारी में विशालकाय स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी।

रिंकू ने मैदान पर बिखेरा जलवा

उत्तर प्रदेश और सर्विसेज के बीच साल 2018 में एक रणजी मुकाबला दिल्ली में खेला गया था। इस मैच में सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम 260 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश की पहली पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और उनके शुरुआती दो विकेट 95 के अंदर गिर गए।

लेकिन इस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे विस्फोटक शैली के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने धैर्य और संयम का परिचय दिया और क्रीज पर समय बिताया। रिंकू ने इस मैच में कुल 230 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 163 रन बनाए थे, जिसकी मदद से उत्तर प्रदेश पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 535 रन पर अपनी पारी घोषित कर देते हैं।

दूसरी पारी में की वापसी

रिंकू सिंह (Rinku Singh) के शानदार शतक की मदद से यूपी ने पहली पारी में जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली थी और उम्मीद की जा रही थी कि इस मैच को यूपी आसानी से जीत लेगी, लेकिन दूसरी पारी में सर्विसेज के बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की और दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। सर्विसेज की ओर से दूसरी पारी में नवनीत सिंह ने 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं रवि चौहान ने 260 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाकर अपनी टीम को हार से बचाया था। वहीं, इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

ये भी पढे़ं- कोच गंभीर को लगा 440 वोल्ट का झटका, दुबई पहुंचते ही स्टार खिलाड़ी चोटिल, ग्रुप मुकाबलों से बाहर!

ये भी पढ़ें- IPL 2025 शुरू होने से पहले KKR में इस 36 साल के बूढ़े ओपनर की हुई सरप्राइज एंट्री, शाहरूख ने अचानक फ्रेंचाइजी में किया शामिल

Tagged:

team india Ranji trophy Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.