5 मौके जब आईसीसी ने ही कर दिया क्रिकेटर्स को ट्रोल, देखें वो मजेदार ट्विटस

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sachin Tendulkar

सोशल मीडिया का जमाना है और यहां कब, कौन, किस वजह से ट्रोल होने लगे आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। आपने वैसे फैंस को तो ना जाने कितने बार क्रिकेटर्स को ट्रोल करते देखा होगा। मगर आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल भी खिलाड़ियों को ट्रोल करने में पीछे नहीं रहती है।

कई मौकों पर आईसीसी क्रिकेटर्स को ट्रोल कर चुकी है। वैसे आप आईसीसी के ट्विटर हैंडिल पर अक्सर न्यूज अपडेट व खिलाड़ियों के नए पुराने रिकॉर्ड्स का जिक्र देखते होंगे, लेकिन ये बेहद मुश्किल काम है कि आईसीसी क्रिकेट के लाखों फैंस को खुद से जोड़े रखती है।

इसके लिए ही कभी-कभी वह खिलाड़ियों की ट्रोलिंग का सहारा लेती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 मौकों के बारे में बताते हैं, जब आईसीसी ने खिलाड़ियों को ट्रोल करते हुए पोस्ट शेयर किए।

इन 5 मौकों पर आईसीसी ने किया है क्रिकेटर्स को ट्रोल

1- हसन अली

ये बात हाल ही की है, जब साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में हसन अली 33 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए, तो आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडिल पर मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट शेयर किया।

इसमें आईसीसी ने दो पहलू दिखाए, पहली फोटो में हसन अली जबरदस्त शॉट खेलते दिख रहे हैं, लेकिन दूसरी ही फोटो में वो उसी शॉट पर बोल्ड हो रहे हैं। साथ ही आईसीसी ने कैप्शन में लिखा- 'आपकी प्रोफाइल फोटो और पूरी फोटो।'

आईसीसी का ये मजाक पाकिस्तानी फैंस को पंसद नहीं आया। इसके बाद तो उन्होंने आईसीसी की तो ट्रोलिंग शुरु की ही, साथ ही साथ वह भारत को भी ट्रोल कर दिया।

2- शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को पिछले साल आईसीसी ने ट्रोल किया था। दरअसल, पहले शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते किया था। जिसमें अख्तर ने अपने और स्टीव स्मिथ के बीच मुकाबले पर कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने में ज्यादा तकलीफ नहीं होती।

उन्होंने कहा था, 'आज भी, तीन बाउंसर्स से उन्हें चोटिल करने के बाद मैं @stevesmith49 को चौथी गेंद पर आउट कर सकता हूं।' 

इसपर आईसीसी ने अख्तर को ट्रोल करते हुए बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन की हंसती हुई तस्वीर लगाई थी। लेकिन आईसीसी द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद अख्तर चुप नहीं रहे और उन्होंने भी पोस्ट के माध्मम से ही जवाब दिया था।

अख्तर ने वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपना पुराना वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'डियर @icc, एक नया मीम और इमोजी ढूंढो। माफ कीजिएगा मुझे कोई मीम या इमोजी नहीं मिला हां यह कुछ पुराने वीडियो जरूर मिले।'

3- सचिन तेंदुलकर

आईसीसी द्वारा जो क्रिकेटर्स ट्रोल हुए हैं, उसमें भारत के दिग्गज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामि है। बात 2019 की है, जब आईसीसी ने सचिन को ट्रोल करते हुए उनकी वीडियो पर कमेंट किया था।

दरअसल, तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह नवी मुंबई में तेंदुलकर-मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी शिविर में पूर्व साथी और बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ नेट पर अभ्यास कर रहे थे। इस वीडियो में तेंदुलकर कांबली को अपनी ट्रेडमार्क लेग स्पिन से गेंदबाजी कर रहे हैं और उनका पैर लाइन से बाहर आ गया।

इसपर आईसीसी ने ट्विटर हैंडल ने इस ट्वीट पर मजाकिया लहजे में उन्हें ट्रोल करते हुए पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की फोटो लगाकर लिखा- सचिन तेंदुलकर, अपना आगे वाला पैर देखो।

हालांकि दिग्गज खिलाड़ी ने भी आईसीसी को इसका जवाब देते हुए लिखा- ‘कम से कम इस बार मैं गेंदबाजी कर रहा हूं और बल्लेबाजी नहीं ?? अंपायर का फैसला हमेशा अंतिम होता है??’

4- डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज भी आईसीसी द्वारा ट्रोल हो चुके हैं। बात 2019 में खेली गई एशेज सीरीज की है, जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांचवी बार वॉर्नर का विकेट लिया। इसपर आईसीसी ने खिलाड़ी को ट्रोल करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर किया।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआत से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "डेविड वार्नर ने ब्रॉड के साथ अपनी जंग शुरू कर दी है।"

लेकिन इसके बाद जैसे ही वार्नर शून्य पर आउट हुए आईसीसी ने सीए के ट्वीट के जवाब में लिखा, "यह (लड़ाई) भी अपने मुकाम तक पहुंची।"

5- मोहम्मद हफीज

ये वाक्या आईसीसी विश्व कप 2019 का है, जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच लीग मैच खेला जा रहा था। तभी मोहम्मद हफीज ने तीसरे ओवर में एक चौका खाया। इस मौके पर आईसीसी ने मोहम्मद हफीज को नहीं छोड़ा और उन्हें ट्रोल कर दिया।

आईसीसी ने इसके लिए एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें मोहम्मद हफीज गेंद फेंकते है, जो दुनिया के बाहर ब्रह्माण्ड में चली गई, जहां, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल शाहिद अफरीदी को दिखाया गया।

साथ ही आईसीसी ने कैप्शन में लिखा- जब आपके बॉलिंग कैच आपको गेंद को थोड़ा फ्लाई कराने को कहते हैं।

सचिन तेंदुलकर मोहम्मद हफीज आईसीसी हसन अली