ये है वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने अभी तक बनाये है इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
Published - 17 Sep 2019, 08:50 AM

Table of Contents
यह साल अभी तक क्रिकेट की दुनिया के लिए काफी यादगार रहा है. इस साल विश्व कप से लेकर टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होने तक कई एक से बढ़कर मुकाबलें और खिलाड़ियों द्वारा एक अनगिनत यादगार प्रदर्शन देखने को मिल चुके है.
बात अगर एकदिवसीय क्रिकेट की करे, तो इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीतकर वाकई में एक नायाब इतिहास रचा. कहने को तो साल 2019 में के समाप्त होने में अभी काफी वक्त बचा हुआ है, लेकिन साल के शुरू होने से अभी तक इस प्रारूप में कई खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके है.
आज इस लेख के जरिये हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे है, जो अभी तक इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना चुके है.
आइये डालते है, एक नजर इस साल वनडे में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम पर -
5 . केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इस साल अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर आते है. केन विलियमसन का बल्ला अभी तक काफी आग उगलता हुआ नजर आया है. विश्व कप में भी केन न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.
इस साल केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 20 वनडे मैच खेले है और इस दौरान 19 पारियों में वह 59.25 की औसत के साथ 948 रन बनाने में सफल हुए है. इस साल केन विलियमसन के बल्ले से अभी तक दो शतक और छह अर्द्धशतक भी निकल चुके है.
वर्ल्ड कप में केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 578 रन बनाये थे. केन विलियमसन का इस साल सबसे बढ़िया स्कोर 148 रन का रहा है. वाकई में विलियमसन का बल्ला अगर आने वाले मैचों में भी ऐसे ही बोलता रहा, तो वह जरुर और कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
4 . उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
इस सूची में सबसे अगला नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का आता है. एक समय सिर्फ टेस्ट बल्लेबाज के रुप में पहचान बनाने वाले उस्मान ख्वाजा ने इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में खूब रन बनाये है. उस्मान ख्वाजा साल 2019 में सबसे अधिक वनडे रन बनाने में मामले में चौथे पायदान पर आते है.
उस्मान ख्वाजा ने इस साल अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 22 एकदिवसीय मैच खेले है और इस दौरान वह 22 पारियों में 49.31 की शानदार औसत के साथ 1085 रन बनाने में सफल रहे है. साल 2019 में उस्मान ख्वाजा के बल्ले से दो शतक और आठ अर्द्धशतक भी निकल चुके है.
आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के दौरान भी उस्मान ख्वाजा ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुँचाने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी.
3 . एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
सूची में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच का आता है. एरोन फिंच इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज रहे. मौजूदा समय में फिंच वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आते है.
एरोन फिंच ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 23 वनडे मैच खेले है और इस दौरान 23 पारियों में उनके बल्ले से 51.86 की औसत के साथ कुल 1141 रन आये है. साल 2019 में एरोन फिंच चार शतक और छह अर्द्धशतक भी जमा चुके है. इस साल एरोन फिंच का सबसे बढ़िया प्रदर्शन नाबाद 153 रनों का रहा है.
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को अंतिम चार तक ले जाने में एरोन फिंच का एक बड़ा योगदान रहा था. टूर्नामेंट में फिंच ने 102 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 507 रन बनाये थे. एरोन फिंच को जब से वनडे टीम का कप्तान बनाया गया उनके खेल में वाकई में जबरदस्त निखार देखने को मिला है.
2 . रोहित शर्मा (भारत)
इस सूची में सबसे अगला नाम टीम इंडिया के उपकप्तान और अद्दभुत फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा का आता है. हिटमैन के नाम से दुनियाभर में मशहुर रोहित शर्मा इस साल अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है.
रोहित शर्मा ने इस साल अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 25 एकदिवसीय मैच खेले है और 24 पारियों में शर्मा जी के बल्ले से 53.56 की उम्दा औसत और 88 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1232 रन निकले है. हिटमैन रोहित शर्मा 24 पारियों के दौरान कुल छह शतक और पांच अर्द्धशतक भी जमा चुके है.
32 वर्षीय रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और उनके बल्ले से कुल 648 रन निकले थे. टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने लगातार पांच शतक बनाकर एक नायाब इतिहास भी रचा था. साल के अंत तक अगर रोहित शर्मा का बल्ला ऐसे ही आग उगलता रहा, तो वह अंत में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हो सकते है.
1 . विराट कोहली (भारत)
इस सूची में सबसे अगला और अंतिम नाम नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आता है. विराट कोहली अभी तक इस साल वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सबसे पहले स्थान पर आते है. विराट कोहली का बल्ला बीते एक लंबे अर्से से लगातार आग उगल रहा है.
इस साल रन मशीन के नाम से मशहुर विराट कोहली ने वनडे में 23 मैच खेले है और 22 पारियों में उनके बल्ले से 64.40 की बेहतरीन औसत के साथ अभी तक कुल 1288 रन निकल चुके है. इस साल विराट कोहली 5 शतक और छह अर्द्धशतकीय पारियां भी खेल चुके है.
वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली लगातार पांच अर्द्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान भी बने थे. विराट का सबसे बढ़िया प्रदर्शन इस साल 123 रनों का रहा है. अभी साल बाकी है और खेल प्रेमियों को उनसे और भी बड़े बड़े रनों की उम्मीद रहेगी.