5 खिलाड़ी जिनपर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान रहेंगी सबकी नजरें

क्रिकेट जगत में अगर किसी फॉर्मेट को सबसे महत्पूर्ण माना जाता है तो वो टेस्ट फॉर्मेट है जो किसी भी युवा या फिर अनुभवी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा

author-image
jr. Staff
New Update

क्रिकेट जगत में अगर किसी फॉर्मेट को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है तो वो टेस्ट फॉर्मेट है जो किसी भी युवा या फिर अनुभवी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा काबिलियत बनाता है. वहीं क्रिकेट में सबसे छोटे मतलब टी20 क्रिकेट को सबसे मनोरंजन फॉर्मेट माना गया है. क्योंकि टी20 में टीम को कम समय में सबसे ज्यादा रन बनाने होते हैं.

तो वहीं टेस्ट में खिलाड़ी पूरा समय लेता और अपनी टीम और अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे लेकर जाता है. तो वहीं भारतीय टीम के पास कुछ ऐसे टेस्ट खिलाड़ी है जिन्हें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह से इस्तेमाल करेंगी.

आज हम इस लेख के जरिए बताते है कि वो 5 खिलाड़ी कौन से है जिनपर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सभी की नजरें रहेगी. तो वहीं उनसे ये उम्मीद की जाएगी कि वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करे और टीम को ये सीरीज जिताए.

1. मयंक अग्रवाल

publive-image

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी प्रशंसक का दिल जीत चुके केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने सभी को काफी प्रभावित किया. उनकी बल्लेबाजी में एक अलग रंग ही देखने को मिला है.

वहीं उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट को छोड़कर वनडे और टी20 फॉर्मेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. लेकिन उन्होंने टेस्ट में अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 55.29 की स्ट्राइक रेट से 974 रन बनाए है. जिसमें कुल 2 दोहरे शतक, 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

मयंक ने इसके अलावा आईपीएल में भी 88 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 134.55 की स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए है. वहीं अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में एक बार फिर शामिल किया गया. जिसके बाद अब टेस्ट सीरीज के दौरान सभी की नजरे मयंक पर होगी.

2. मार्नस लाबूशेन

Marnus Labuschagne primed to become man-for-all-formats | Cricket News - Times of India

ऑस्ट्रेलिया टीम का वो ऑलराउंडर खिलाड़ी जिनको लोग मार्नस लाबूशेन के नाम से जानते हैं. तो वहीं उन्हें कई बार अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया है. 26 साल के मार्नस अपनी टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में सबसे परफेक्ट खिलाड़ी हैं.

उन्हें अपनी टीम की ओर से मात्र वनडे और टेस्ट में मौका दिया गया है. जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी आचा प्रदर्शन किया है. तो वहीं उन्होंने 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 56.53 की स्ट्राइक रेट से 1459 रन बनाए है.

वहीं उन्हें वनडे में 10 मैच खेलकर 88.94 की औसत से 394 रन ही बनाए है. अब उनकी टीम ने उन्हें एक फिर शामिल किया है. जहां उनकी टीम उनसे काफी उम्मीद रखेगी. वो भी अपनी टीम के इरादों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेगे.

3. स्टीव स्मिथ

publive-image

आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके स्टीव स्मिथ अब भारत से एक बार फिर होने वाले श्रृंखला के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी टीम के लिए अच्छी कप्तानी और बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है.

स्मिथ एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें पता है कि उन्हें अपनी टीम के लिए कम और किस तरह की बल्लेबाजी करनी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अभी तक कुल 73 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 55.3 के स्ट्राइक रेट के बल्लेबाजी करते हुए 7227 रन बनाए हैं.

वहीं अब उनकी टीम उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बल्लेबाजी करते हुए देखना चहेती हैं. उन्होंने आईपीएल के 2020 के सीजन में अपनी टीम के लिए काफी अहम पारियां खेली हैं. जिसमें कई पारियां मैच जिताऊ भी रही हैं. उनकी बल्लेबाजी से कई लोग प्रभावित नजर आए.

4. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के योर्कर किंग कह जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.

उन्होंने अभी तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 20.34 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 68 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज खड़े होने से डरते हैं. उनके पास रफ़्तार के साथ-साथ गेंदबाजी में बेरियसन भी मौजूद हैं.

बुमराह आईपीएल में अभी तक कुल 92 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 23.73 की औसत से 109 विकेट लिए. तो वहीं अब टीम इंडिया उन्हें अपने पूरे अवतार में एक बार फिर देखना चाहती है. इसी बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सभी की निगाहें बुमराह पर होगी.

5. चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar pujara said

टेस्ट स्पेशलिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक अलग ही मुकाम पाया है. टेस्ट में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. उन्हें अब आईपीएल में भी ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा जाता है.

पुजारा ने अभी तक कुल 77 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 46.19 की स्ट्राइक रेट से 5840 रन बनाकर अपने नाम किए हैं. वहीं उन्होंने इस दौरान 3 दोहरे शतक, 18 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. उन्हें टेस्ट के उन खिलाड़ी में गिना जाता है. जिन्होंने ना जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

उन्हें अब काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में शामिल किया है. जहां वो अपनी टीम के लिए पूरी तरह अच्छा प्रदर्शन करने की सोचेंगे. उनकी टीम के साथ-साथ उनके फैंस भी उन्हें टेस्ट सीरीज में खेलते हुए और टीम को एक अच्छी जीत दिलाने की उम्मीद में रहेंगे.

जसप्रीत बुमराह स्टीव स्मिथ मयंक अग्रवाल चेतेश्वर पुजारा