5 खिलाड़ी जिन्होंने पहले खेला इंटरनेशनल क्रिकेट फिर अंडर19 विश्व कप में बने टीम का हिस्सा

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
tim t20

देश के लिए बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलना हर क्रिकेट प्रेमी का सपना होता है. इसके साथ ही विश्व कप खेलना हर क्रिकेटर का बहुत बड़ा सपना होता है. फिर चाहे वो विश्व कप अंडर19 का हो या इंटरनेशनल विश्व कप ये दोनों बहुत ही अहम होते हैं.

यदि मैं आप से ये कहूँ की कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिन्होंने पहले क्रिकेट खेला और बाद में जाकर अंडर19 विश्व कप में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. ऐसा करने वाले हालाँकि बहुत ही कम खिलाड़ी होते हैं.

जो बहुत ही कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारें में बता रहा हैं. जिन्होंने पहले प्रमुख टीम के लिए क्रिकेट खेला और बाद में अंडर19 टीम के साथ ही विश्व कप खेला. इस लिस्ट में कुछ चौकाने वाले नाम भी शामिल हैं.

1. टिम साउथी-न्यूजीलैंड

publive-image

न्यूजीलैंड टीम के शानदार गेंदबाज टिम साउथी ने पहले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और बाद में जाकर अंडर19 विश्व कप भी खेला. टिम ने फरवरी 2008 में न्यूजीलैंड के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू कर लिया था. उसके बाद वो 2008 में ही जाकर अंडर19 विश्व कप भी खेले थे.

टिम साउथी ने 2008 के अपने अंडर19 विश्व कप में 5 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने मात्र 6.64 की औसत से 17 रन चटकाए थे. जहाँ साउथी ने मात्र 2.52 के इकॉनमी रेट से रन दिए थे. टिम साउथी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो इनकी तुलना ग्लेन मैकग्राथ से होती थी.

अब तक टिम साउथी ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 67 टेस्ट मैच खेलकर 251 विकेट चटकाए हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में साउथी के नाम 140 मैच में 186 विकेट दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो अब टिम साउथी के नाम 58 मैच में 67 विकेट दर्ज हैं.

2. तटेंडा ताइबू

publive-image

जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर तटेंडा ताइबू ने भी अपना अंतराष्ट्रीय करियर शुरू करने के बाद ही अंडर19 विश्व कप खेला था. इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए 23 जून 2001 में पर्दापण किया था. जबकि उसके बाद आये 2002 के अंडर19 विश्व कप में अपनी टीम के लिए खेला.

तटेंडा ताइबू ने 2002 के विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन उनकी टीम बहुत अच्छा नहीं कर पाई थी. तटेंडा ताइबू टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने वाले खिलाड़ी भी हैं. ये उपलब्धि ताइबू ने 2004 में हासिल की थी. एक कप्तान के रूप में भी ताइबू सफल रहे.

ताइबू ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 28 टेस्ट मैच खेले. जिसमें 1546 रन 31.12 के औसत से बनाए. एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 150 मैच खेले. जिसमें 29.25 के औसत से 3393 रन बनाए. जिसमेँ 2 शतक और 22 अर्द्धशतक भी शामिल था.

3. मुजीब उर रहमान

publive-image

अफगानिस्तान टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मुजीब उर रहमान ने भी अंडर19 विश्व कप बाद में खेला और पहले ही अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. मुजीब उर रहमान ने मात्र 17 वर्ष की उम्र में ही अफगानिस्तान के लिए एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में पर्दापण किया था.

मुजीब उर रहमान ने अंडर19 विश्व कप 2018 में खेला था. इस विश्व कप में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था. जिसके कारण इस खिलाड़ी को पूरे विश्व भर में पहचान मिली. अफगानिस्तान की टीम को आगे ले जाने का काम ये खिलाड़ी बहुत ही अच्छे से कर रहा है.

रहमान ने अब तक अफगानिस्तान के लिए एक टेस्ट मैच में 1 विकेट लिया. एकदिवसीय करियर में इस खिलाड़ी ने 32 मैच खेलकर 52 विकेट चटकाए. मुजीब उर रहमान ने टी20 क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

4. जार्ज डॉकरेल

publive-image

आयरलैंड के इस खिलाड़ी के करियर की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई थी. डॉकरेल ने पहले अंतराष्ट्रीय स्तर पर 2010 में पर्दापण किया और उसके बाद उसी साल अंडर19 के विश्व कप में भी खेला. जार्ज डॉकरेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं. जिन्होंने आयरलैंड के लिए तीनो फ़ॉर्मेट खेला है.

जार्ज डॉकरेल ने 2010 के अंडर19 विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण उन्हें उसके बाद भी टीम का हिस्सा बनाया रखा गया. डॉकरेल ने काउंटी क्रिकेट में भी बहुत खेला है और शानदार प्रदर्शन किया है.

डॉकरेल ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 1 टेस्ट मैच खेला जिसमें 64 रन बनाये और 2 विकेट भी हासिल किये. एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 87 मैच खेले. जिसमेँ 579 रन बनाए और 89 विकेट भी हासिल किये.

5. इनामुल हक

publive-image

बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने भी पहले अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और बाद में अंडर19 के विश्व कप में खेला. इस खिलाड़ी ने अपना अंतराष्ट्रीय करियर 2003 में शुरू किया था. उसके बाद 2004 के अंडर19 विश्व कप में खेला था.

इनामुल हक ने 2004 के अंडर19 विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. जिसके कारण उन्हें एक दौरे में टीम से बाहर होना पड़ा था. इनामुल ने उसके बाद घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी.

इस बांग्लादेश के खिलाड़ी ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में 15 टेस्ट मैच खेले. जिसमें एक खिलाड़ी ने 40.61 की औसत से 44 विकेट लिए. इस खिलाड़ी ने एकदिवसीय क्रिकेट में 10 मैच खेलें. जिसमें 30.14 की औसत से 14 विकेट हासिल किये.

मुजीब उर रहमान टिम साउथी