5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में खेलते आएंगे नजर

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 नीलामी में हमने देखा कि ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने नए लड़को पर जमकर पैसा बहाया। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कई फ्रेंचाइजियों ने अनुभवी खिलाड़ियो पर पैसा खर्च उन्हें अपने पाले में खड़ा किया है। जब भी किसी की उम्र को प्रदर्शन से नापा-तौला जाता है तो दमदार प्रदर्शन करने वाले लोगो के लिए एक कहावत चलती है “कि उम्र क्या है, उम्र सिर्फ एक नंबर है, जो किसी को भी प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकती है”।

लेकिन हम सिर्फ अनुभवी खिलाड़ियो की बात नहीं कर रहे हैं हम उन 5 खिलाड़ियों की बात कर रहे है। जो सबसे ज्यादा उम्रदराज होने के बावजूद अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाते रहते हैं और इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के लिए फ्रेंचाईजियों को अपने उपर दांव लगाने के लिए मजबूर किया है।

इमरान ताहिर

इमरान ताहिर

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2021 के लिए उम्रदराज खिलाड़ी इमरान ताहिर पर भरोसा करते हुए रिटेन किया है, क्योंकि इमरान ताहिर इस वक्त अकेले ऐसे खिलाड़ी है जो 41 साल की उम्र पार करने के बावजूद अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को अपनी फिरकी में फंसा देते हैं।

अगर हम इमरान ताहिर के हालिया रिकॉर्ड पर एक सरसरी नजर भी डालेंगे तो ऐसा महसूस नहीं होगा को वो बहुत जल्द रेस्ट के मूड हो, क्योंकि इस वक्त इमरान ताहिर पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी गजब का है। उन्होंने 107 वनडे मैचों में 173 विकेट लिए है। इमरान ने 38 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 63 विकेट लिए तो वही आईपीएल में भी उनका करियर शानदार रहा है, उन्होंने 58 आईपीएल मैचों में 80 विकेट झटके हैं।

क्रिस गेल

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल जिनके सामने अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी बोलिंग करने से कतराते हैं, वो गेल एक बार फिर आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से धमाल मचाने को तैयार हैं।

अगर हम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 क्रिकेट के रिकॉर्ड और आक्रामक बल्लेबाजी के बारे में बारे में बात करेंगे तो क्रिस गेल का नाम सबसे पहले लिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 13,000 हजार से अधिक रन अपने नाम किए हैं।

गेल इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी सफल रहे हैं। आपको बता दे कि बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी है। खास बात यह है कि गेल 41 साल के होने के बावजूद दमदार प्रदर्शन की बदौलत फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आईपीएल 2021 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्योंकि 2021 के सीजन के लिए कोलकाता की टीम ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उन्हें खरीदा है। 40 साल के हर भजन सिंह आईपीएल में 160 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट लिए हैं।

बता दें कि पिछले सीजन में भज्जी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने किसी वजह से खेलने से इनकार कर दिया था। देखने वाली बात यह होगी कि आईपीएल 2021 में यह अनुभवी गेंदबाज कोलकाता के स्पिन विभाग को कितना मजबूत करेगा।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगुवाई करेंगे। फिलहाल 39 साल के उम्रदराज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की तैयारी के लिए नौ मार्च से शुरु हो रहे अभ्यास शिविर में भाग लेने चेन्नई पहुंच गए हैं।

चेन्नई को तीन सीजन जिता चुके महेंद्र सिंह ने पिछले सीजन में अपने बल्ले से काफी निराश किया था। इसके अलावा पिछले सीजन में टीम उनकी कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचने में भी नाकाम रही थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता के आयाम छूने वाले धोनी ने आईपीएल भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। उन्होंने लगभग 12 साल लम्बे आईपीएल  करियर में 204 मैचों में लगभग 41 की उम्दा औसत से 4632 रन बनाए हैं।

ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्राबो

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2021 के लिए उम्रदराज खिलाड़ी और 37 साल हरफनमौला ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो पर भरोसा करते हुए रिटेन किया है। इसकी खास वजह यह है कि जब ब्राबो अपने रंग में होते हैं तो सामने वाली टीम को अकेले ही पछाड़ की काबिलियत रखते हैं।

यह बातें हवा-हवाई नहीं हैं क्योंकि ब्रावो के आकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं। ब्रावो ने अब तक 140 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 128.23 की शानदार औसत से 1490 रन बनाए हैं, तो वही उन्होंने धारदार गेंदबाजी के दम पर 153 विकेट भी झटके हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी की आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में यह उम्रदराज खिलाड़ी अपनी कबिलियत से कितना प्रभावित करते हैं। देखने वाली बात यह भी होगी कि यह उम्रदराज खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक फिर से उस कहावत को सच करते है कि नहीं, “कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है”।

महेंद्र सिंह धोनी क्रिस गेल हरभजन सिंह इमरान ताहिर आईपीएल 2021